इंदौर । विधायक संजय शुक्ला के द्वारा दयालबाग के विशाल मैदान पर आयोजित की गई सात दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा के अंतिम दिन आज जनसैलाब उमड़ पड़ा । इतनी बड़ी संख्या में भक्तगण पहुंचे कि चारों तरफ से रास्ते श्रद्धालुओं से भरा गए । ओम शिवाय नमसतुभ्यम का जाप करते श्रद्धालुओं ने पूरे रास्तों को बैठकर बंद कर दिया ।
वैसे तो सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा की इस शिव महापुराण कथा में पहले दिन से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है । अब तक 6 दिनों में जितनी भीड़ उमड़ी उसका भी पूरा रिकॉर्ड आज इस कथा के अंतिम दिवस पर टूट गया । इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे कि उसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था । दलालबाग की तरफ जाने वाले सारे रास्ते श्रद्धालुओं से भरा गए । जिस श्रद्धालु को जहां पर स्थान नजर आया बिना किसी संकोच के श्री शिव महापुराण की कथा का श्रवण करने के लिए वह श्रद्धालु उसी स्थान पर बैठ गया । जब कथा प्रारंभ करने के लिए शिव महापुराण मर्मज्ञ पंडित प्रदीप मिश्रा व्यास पीठ पर पहुंचे और उन्होंने कहा कि इतनी सुबह इंदौर के लोग इतनी बड़ी संख्या में आ गए हैं । उन्होंने लोगों से जानना चाहा कि कब आए ? तो उन्हें जवाब मिला कि सुबह 4 बजे से आकर बैठ गए हैं । इस जवाब को सुनकर पंडित मिश्रा भी भावुक हो गए और उन्होंने इंदौर के श्रद्धालुओं को नमन किया ।
इंदौर के लोगों की तारीफ
पंडित मिश्रा इंदौर के लोगों की तारीफ की और कहा कि यह लोग बहुत जुनून के साथ काम करते हैं । जब इनके सिर पर किसी बात को लेकर जुनून सवार हो जाता है तो फिर तो यह लोग रात भर जाग लेते हैं । सुबह उठने का तो काम ही नहीं बचता है । यह जुनून चाहे विद्या अर्जित करने का हो, चाहे अपने कामकाज का हो या फिर भगवत नाम के स्मरण का हो । इस संसार का सार केवल भगवत नाम के स्मरण में है ।
इंदौर
श्री शिव महापुराण कथा के अंतिम दिन ऐतिहासिक जनसैलाब उमड़ा
- 01 Dec 2022