Highlights

इंदौर

श्री सकल पंच राठौर समाज का शपथ विधि संपन्न

  • 07 Jun 2022

प्रेम, स्नेह व अपनेपन से ही समाज के हर व्यक्ति को जोड़ा जा सकता है
इंदौर। समाज में सामाजिक दायित्वों का निर्वहन वही व्यक्ति कर सकता है जो वरिष्ठों को सम्मान दे, मातृ शक्तियो को मान दे और अपनों से  छोटो को प्यार, स्नेह और अपनेपन के सांचे से सींचे। तभी समाज के हर व्यक्ति को जोड़ा जा सकता है। समाज का विकास और उन्नति तभी संभव है जब सभी एक दिशा में कार्य करे। उक्त विचार समाजवादी इन्द्रिरा नगर स्थित राठौर विद्या निकेतन में आयोजित शपथ विधि समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक मालिनी गौड़, रतनसिंह राठौर, पल्लवी देवड़ा ने व्यक्त किए। उन्होंने सभी समाज बंधुओं को अनेकता में एकता का संदेश दिया साथ सभी को एक माला में पिरोने की बात कही। शपथ विधि समारोह में सभी पदाधिकारियों के साथ वरिष्ठों का सम्मान भी इस अवसर पर किया गया। श्री सकल पंच राठौर समाज अध्यक्ष मनोज राठौर एवं प्रचार मंत्री अमित बोड़ाने ने बताया कि कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथियों ने भगवान दुगार्दास राठौर के पूजन, माल्यार्पण ओर दीप प्रज्जवलन कर की। कार्यक्रम में नवनियुक्त पदाधिकारियों, महिला मंडल एवं युवा संगठन के समस्त पदाधिकारियों ने संरक्षक गणों की मौजूदगी में सामाजिक दायित्वों के निर्वहन की शपथ भी दिलाई गई। पर्यावरण दिवस पर आयोजित हुए शपथ विधि समारोह में सभी को वृक्षारोपण करने का संदेश भी दिया गया। शपथ विधि समारोह के पूर्व सुबह 11 बजे राठौर समाज के नवीन कार्यालय का उद्घाटन भी सत्यनारायण भगवान के पूजन के साथ हुआ। वहीं इसके पश्चात बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने पर्यावरण बचाने का संदेश देती हुई हुई आकृतियां स्केच पेन से शीट पर उकेरी। शपथ विधि समारोह में संरक्षक हरीश राठौर, रवि राठौर (पत्रकार), मंजूश्री बोड़ाने, अनीता राठौर, अर्चना राठौर, ललित राठौर, विजय देवड़ा, अभिजीत राठौर, धर्मेंद्र राठौर, महिला मंडल अध्यक्ष भावना गेहलोत, युवा संगठन अध्यक्ष चेतना राठौर,ऐश्वर्या राठौर, प्रेम राठौर, विजय राठौर, नीतिन राठौर, मंयकदीप राठौर सहित हजारों समाज बंधु उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन हरीश राठौर एवं अभिजीता राठौर ने किया एवं आभार माना संगीता देवड़ा ने माना।