इंदौर। कुत्ते के बच्चे के कान काटने वाले आरोपी के लिए प्रदेश के गृहमंत्री ने अनूठी सजा बताई। उन्होंने कहा कि आरोपी को ही पपी की देखभाल का जिम्मा सौंप देना चाहिए। दूसरी ओर पशु प्रेमी संस्था ने पपी को आरोपी को सौंपने से इनकार किया है। इसी दौरान फरार आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
पीपुल्स फॉर एनिमल्स संस्था द्वारा थाना चंदन नगर पर कुत्ते के बच्चे के कान काटने के संबंध में आवेदन दिया। उक्त आवेदन पर चंदन नगर पुलिस द्वारा तत्काल धारा 428 भादवि एवं 11 पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम 1960 का दर्ज कर विवेचना में लिया गया । उक्त घटना के तत्काल बाद चंदन नगर पुलिस द्वारा आरोपी पप्पू साहू निवासी मारुति पैलेस को पकड़कर एसीपी दिशेष अग्रवाल के समक्ष पेश किया गया। उसके बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है। दूसरी ओर प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा तक वारदात पहुंचने पर उन्होंने कहा कि आरोपी को ही उस पपी की देखभाल करने की जि मेदारी उठानी पड़ेगी,उसकी निगरानी भी होगी। दूसरी और पीपुल्स फार एनिमल संस्था के पदाधिकारी ने कहा है कि वह पपी को आरोपी को नहीं सौपेगे,उसकी जिम्मेदारी वही उठाएंगे।
इंदौर
श्वान के बच्चे के कान काटने वाला पहुंचा जेल
- 03 Jan 2023