Highlights

इंदौर

सचिन दिल्लोरे को यातायात प्रबंधन मित्र ऑफ द वीक

  • 22 Jun 2022


इंदौर। यातायात प्रबंधन पुलिस, महानगर इंदौर की यातायात प्रबंधन मित्र योजना से जुड़कर सचिन दिल्लोरे द्वारा चाणक्यपुरी पर सांयकाल 7.30 बजे से रात्रि 09.00 बजे तक अपार उर्जा एवं समर्पण भाव से यातायात प्रबंधन मे सहयोग कर शहर के यातायात को सुगम, सुरक्षित, सुखद बनाने मे अपनी सराहनीय सहभागिता प्रदान की जा रही है। श्री दिल्लोरे की यातायात प्रबंधन के क्षेत्र में सराहनीय कार्य के लिये पुलिस उपायुक्त, यातायात प्रबंधन महेश चंद जैन ने यातायात प्रबंधन मित्र ऑफ द वीक ( 13 जून से 19 जून 2022) के लिए चयन किया। श्री जैन के द्वारा यातायात प्रबंधन मित्र का सम्मान न्यू कंट्रोल, रूम पलासिया पर किया गया। इस दौरान उनके बड़े भाई भी मौजूद रहे। उन्होंने शहरवासियों से यातायात प्रबंधन मित्र योजना से जुडऩे और यातायात के नियमो का जिम्मेदारीपूर्वक पालन करने की अपील की।  यातायात प्रबंधन मित्र योजना से लगभग 430 जिम्मेदार नागरिक जुड़कर शहर के विभिन्न चौराहों पर यातायात प्रबंधन में अपनी अमूल्य सहभागिता प्रदान कर रहे है।