इंदौर। भंवरकुआं इलाके में गुरुवार रात एक सड़क हादसे में श्वेता पति पवन निवासी प्रजापत नगर की मौत हो गई। श्वेता आंगनवाड़ी कार्यकर्ता थी। बताया जाता है कि किसी गर्भवती महिला की डिलीवरी को लेकर वह रात में अपने घर से निकली थी। तभी भंवरकुआं चौराहे पर उसे वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
तीन स्थानों पर चोरी
इंदौर। शहर में तीन स्थानों पर चोरी की घटना हुई है, जिसमें पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ बुधवार शाम प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू की। कनाडिय़ा थाना क्षेत्र में रजनीश तिवारी (42) निवासी संचार नगर ने बताया कि अज्ञात बदमाश दरवाजे का लाक तोड़कर घुसे और सोने के टाप्स, अंगुठी, चेन, मंगलसूत्र सहित 40 हजार रुपये नकदी लेकर फरार हो गए। वहीं तुकोगंज थाना क्षेत्र के मील चौराहा स्थित रश्मि कलेक्शन पर वंशिका कबीर (23) के बैग की बटन खोलकर पर्स चुराकर ले गए। उसमें 10 हजार रुपये नकदी सहित अन्य दस्तावेज भी रखे थे। वहीं छत्रीपुरा थाना क्षेत्र के रेखा बाई पति नारायण सिंह राजपूत निवासी जंगमपुरा के घर में पीछे वाले दरवाजे से चोर घुसे और 15 हजार रुपये का सामान चुरा ले गए। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपितों की तलाश कर रही है।
फुटेज से चोरी के आरोपी की तलाश
इंदौर। बाणगंगा थाना क्षेत्र में चोरों ने औद्योगिक क्षेत्र सांवेर रोड पर एक फैक्टरी को निशाना बनाते हुए वारदात को अंजाम दिया। चोरी में बदमाश सीसीटीवी में कैद हो गए। पुलिस को अहम सुराग मिले हैं। बाणगंगा इलाके में मंगलवार की रात सांवेर रोड स्थित एक वायर फैक्टरी में चोरी की वारदात हो गई थी। अज्ञात बदमाश भीतर घुसे और हजारों रुपए के वायर और अन्य सामान चुरा ले गए। पुलिस के मुताबिक फैक्टरी में लगे कैमरों में एक बदमाश वारदात अंजाम देता नजर आया है। इस आधार पर उसकी तलाश की जा रही है।
हॉस्टल संचालक पर प्रकरण
इंदौर। पुलिस ने एक हॉस्टल संचालक के खिलाफ कलेक्टर के आदेश के उल्लंघन का मामला दर्ज किया है। आरोपी ने हॉस्टल में रहने वाले लोगों के बारे में जानकारी पुलिस को नहीं दी थी। भंवरकुआं थाने में सहायक उपनिरीक्षक अनुज झा की शिकायत पर उमाशंकर पिता मोहनलाल वैष्णव के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। गणेश नगर भंवरकुआं में लिविंग मेंशन नामक हॉस्टल है। इस हॉस्टल का आरोपी उमाशंकर संचालक है। पुलिस ने कल अप्रवासी सम्मेलन को लेकर यह जांच पड़ताल की तो पता लगा कि कई लोग किराए से रह रहे हैं लेकिन आरोपी ने उसकी सूचना पुलिस को नहीं दी है।
महिला की खुदकुशी में ससुराल वालों पर केस
इंदौर। शिप्रा में रहने वाली महिला की आत्महत्या के मामले में केस दर्ज किया है। शैलूबाई पति हरदयाल बंडोडिया निवासी ग्राम डकाच्या ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में जांच के बाद पति हरदयाल, सास कालीबाई के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपी उसे दहेज के लिए परेशान कर रहे थे। जब प्रताडऩा ज्यादा बढ़ गई तो महिला ने आत्महत्या कर ली।
घर में घुसकर किया हमला
इंदौर। दो आरोपियों ने पीने के लिए पानी मांगा और घर में घुसकर एक युवक को चाकू से हमला कर घायल कर दिया। हमले के बाद आरोपी भाग गए। सदर बाजार पुलिस के मुताबिक घटना नीलकंठ कॉलोनी में बीती शाम हुई। घायल का नाम योगेश सोनी है। घायल के साले पवन पिता मोहन ङ्क्षसह सोनी (30) निवासी कालानी नगर की रिपोर्ट पर दो नाबालिग आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। फरियादी ने पुलिस को बताया कि घटना की सूचना बहन सुरभि सोनी ने दी। आरोपी शाम करीब 5 बजे योगेश के घर पहुंचे और पानी मांगा। जैसे ही योगेश पानी लेने भीतर गया, तभी आरोपी भी किचन में पहुंच गए र्औ चाकू से छाती, कमर और कान के पीछे वार कर दिए। शोर मचाने पर दोनों हमलावर भाग गए। थाना प्रभारी सुनील श्रीवास्तव ने बताया कि चिढ़ाने की बात पर विवाद हुआ था, इसी को लेकर उ?त घटना हुई।
डीजे किया जब्त
इंदौर। पुलिस ने एक मामले में गार्डन संचालक पर केस दर्ज किया है। लसूडिय़ा पुलिस सेमिली जानकारी के मुताबिक उन्हें सूचना मिली थी कि बेस्ट प्राइज के सामने संगम प्राइड गार्डन मेंतेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा है, जिसके चलते आसपास के लोगों को परेशानी हो रही है। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर संचालक हरमीत सिंह सलूजा के खिलाफ कार्रवाई कर उसका साउंड सिस्टम जब्त कर लिया।