Highlights

इंदौर

सड़क हादसा- एक युवक की मौत, तीन साथी हुए घायल, कार में निकले थे घूमने

  • 30 May 2022

इंदौर। विजय नगर थाना क्षेत्र में कल रात हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसके तीन साथी घायल हो गए। बताया जाता है कि चारों कार से घूमने के लिए निकले थे। रास्ते में अनियंत्रित कार मेट्रो के काम के लिए लगाए गए पतरों से टकरा गई।
घायलों में से एक युवक ने बताया आगे चल रही फॉच्र्यूनर कार को बचाने में उनकी कार अनियंत्रित होकर मेट्रो ट्रेन के लिए लगाई गई बेरी गेटिंग में घुस गए, जिससे कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को भंडारी असपताल पहुंचाया यहां से उन्हे रैफर करके एमवाय भेज दिया। इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई। जितेंद्र पिता नरबद अंग निवासी अष्ठा सीहोर, कुमुद पिता कामह्या नारायण सिंह निवासी शुभलाभ रेसिडेंसी खजराना, नीरज पिता बल्लभ प्रसाद निवासी शुभलाभ रेसिडेंसी ओर कमलेश घायल हो गए। अस्पताल पहुंचने तक जितेंद्र पिता नरबद अंग निवासी अष्ठा सीहोर की मौत हो गई।
उधर, नेमावर रोड पर एक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम शहीद पिता अनवर निवासी खुडै़ल है। उसे नेमावर रोड पर किसी अज्ञात वाहन ने ट?कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल हालत में इलाज के लिए बड़े अस्पताल लाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई। इसी प्रकार नावदा पंथ के पास में सड़क हादसे में बाइक सवार ने टक्कर मार दी। मैजिक का ड्राइवर लापरावाही से गाड़़ी चलाता हुआ आया और बाइक सवार को ट?कर मार दी। हादसे में धुलजी पिता मोहनलाल निवासी ग्राम ङ्क्षसदौड़ा की मौत हो गई। वहीं राजेश अस्ताना (38) की मौत हो गई है। वह अपनी बाइक से नावदा पंथ से जा रहे थे, इसी दौरान इसी दौरान राजेश की मोटरसाइकिल को आरोपी ने टक्कर मार दी, जिससे राजेश और धुलजी दोनों मोटरसाइकिल से नीचे गिर गए। चोट आने से धुलजी की मौत हो गई। राजेश का इलाज चल रहा है। हादसे की सूचना पर पुलिस का दल भी घटनास्थल पर पहुंचा था। आरोपी की गाड़ी को थाने ले आए। वहां मौजूद लोगों का आरोप था कि ड्राइवर नशे की हालत में कलारिया से गाडी़ चलाते हुए आ रहा था। रास्ते में उसने दूसरे लोगों को भी ट?कर मारी थी।