Highlights

इंदौर

सड़क हादसा, दो ट्रक टकराए , क्लीनर की मौत

  • 20 Mar 2023

इंदौर। तेजाजी नगर में देर रात दो बजे हादसे में ट्रक के क्लीनर की मौत हो गई। जबकि केबिन में सो रहा ड्रायवर घायल हो गया है। पुलिस के मुताबिक आमने-सामने दो ट्रकों की टक्कर होने की बात सामने आई है। पुलिस ने एक शव को पोस्टमार्टम के लिये एमवाय अस्पताल पहुंचाया। वहीं साथी ड्रायवर से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक हादसा तेजाजी नगर ब्रिज पर हुआ। यहां ट्रक नंबर क्रछ्व 8880 सामने से एक अन्य ट्रक से टकरा गया। इस हादसे में क्लीनर विनोद सिंह निवासी अलीगढ़ की मौत हो गई। जबकि ट्रक का ड्रायवर मेंहदी हसन उर्फ अल्ताफ घायल हुआ है। मेंहदी हसन ने बातचीत में बताया कि वह केबिन में सो रहा था। अचानक धमाके की आवाज आई। वह केबिन में फंस गया और बेसुध हो गया। बाद में एंबुलेंस से उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां उसे होश आया। तेजाजी नगर पुलिस के मुताबिक टीम को घटनास्थल के लिये रवाना किया गया है। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। मेंहदी हसन ने बताया कि उनका ट्रक आल इंडिया परमिट है। वह रात में गाड़ी विनोद सिंह के सुपुर्द कर सोने चले गया था। ट्रक में अंगूर के कैरेट भरे थे। जिसे उन्हें ट्रांसपोर्ट पर छोडऩा था। हादसे को लेकर उसे जानकारी नहीं है।