इंदौर। दो स्थानों पर हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। एक हादसे में डंपर चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए कए वृद्ध को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं बस चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे उसकी जान चली गई। दोनों ही मामले में पुलिस ने आरोपी डंपर चालक पर केस दर्ज किया है।
पहला हादसा शिप्रा थाना क्षेत्र में एबी रोड पर नट बोल्ट चौराहा के पास हुआ। पुलिस ने बताया कि महादेव पिता गोपालदास अहिरवार (58) निवासी रेलवे स्टेशन रोड मांगलिया को गत 6 जून को डंपर एमपी 09 एचएच 6467 ने जोरदार टक्कर मार दी थी। गंभीर रूप से घायल अवस्था में उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर महादेव के बेटे संजु की शिकायत पर डंपर चालक पर केस दर्ज किया है। एक अन्य सड़क हादसा मानपुर थाना क्षेत्र में कल रात को हुआ। यहां तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि हादसा एबी रोड पर ग्राम मिचोली स्थित ब्रिज पर हुआ। यहां बस एमपी 09 एफए 8056 ने बाइक सवार को टक्कर मारते हुए चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया और मृतक की शिनाख्ती के प्रयास किए, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। उधर, मामले में पुलिस ने बस चालक पर केस दर्ज किया है।
इंदौर
सड़क हादसों में दो की मौत, एक की डंपर ने दूसरे की बस ने ली जान
- 11 Jun 2022