Highlights

इंदौर

सनसनीखेज घटना की जांच में जुटी पुलिस ... जंगल में चिता बनाकर जला दिया शव

  • 21 Jul 2022

हत्या का शक..., लाश किसकी महिला या पुरूष, यह भी खुलासा नहीं
घटनास्थल पर पुलिस को मिली गाड़ी की चाबी
इंदौर। समीपस्थ महू के अंतर्गत आने वाले बडग़ोंदा थाना क्षेत्र में बुधवार की शाम को सनसनीखेज मामला सामने आया। यहां जंगल में एक शव को चोरी छिपे जला दिया गया। इसके लिए चिता भी बनाई गई थी। ग्रामीणों ने चिता पर शव को देखा तो मामला पुलिस तक पहुंचा। जिस तरह गुपचुप तरीके से शव को जलाया गया है उससे हत्या या संदिग्ध मौत की शंका है। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच की तो यहां से एक वाहन की चाबी मिली है। मामले में आगे की जांच की जा रही है। वहीं अभी तक की जांच में यह भी खुलासा नहीं हो सका हैकि लाश महिला या पुरूष किसकी है।
जानकारी के अनुसार महू तहसील मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर ग्राम मांगलिया (बेका) के जंगल में जानवर चरा रहे ग्रमीणों ने चिता पर शव जलता हुआ देखा, जिसकी सूचना जनपद सदस्य  वीरबल डाबर के परिजनों को दी। वहीं पुलिस को भी सूचना मिल गई। मौके पर पहुंची बडग़ोंदा पुलिस ने चिता से लाश के अवशेष बरामद कर जांच के लिए भिजवाया। बताया जाता है शव किसी पुरूष का दिखाई दे रहा है। जब तक देखा शव का अधिकांश भाग राख के ढेर में बदल गया।                                          
200मीटर तक घसीटकर लाए
जानकारी के अनुसार लाश को किसी बड़ी गाड़ी में जंगल पखडंडी तक लाया गया, बाद में घसीटकर उसे जंगल के कोने में कंडो व लकड़ी की चिता बनाकर जला दिया। ग्रमीणों के मुताबिक शव को ठिकाने लगाने में जिन कंडो का उपयोग किया गया वैसे कण्डे आस पास कही भी नहीं है। लिहाजा माना जा सकता है शव को चुपचाप जलाने के उद्देश्य से साधन के साथ यहां तक लाया गया। इस संबंध में पुलिस अधिकृत रूप से कुछ भी जानकारी नहीं दे पा रही हैं।
पुलिस अधिकारी पहुंचे
शव जलाने की सूचना मिलते ही मौके पर एडीशनल एसपी शशिकांत कनकने, एसडीओपी दिलीप चौधरी, थाना प्रभारी अमित कुमार, एफएसएल पार्टी व फॉरेंसिंक एक्सपर्ट भी पहुंचे और मौका मुआवना किया। हालांकि रात होने के कारण जांच व कार्रवाई में परेशानी आई। माना जा रहा है कि सुबह फिर टीम मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र करेगी।
गुमशुदाओं का लगा रहे पता
बताया जाता है कि बडग़ोंदा सहित आसपास के थाना क्षेत्रों में हाल ही में गुमशुदा हुए लोगों की जानकारी खंगालना पुलिस ने शुरू कर दिया है। इसके चलते आसपास के सभी थानों की पुलिस को सूचना दी गई है।
जांच में होगा खुलासा
पुलिस के मुताबिक मिले अवशेषों से पहचान करना मुश्किल लाश किसी महिला की है या पुरूष की है। फॉरेंसिक जांच के बाद ही इसका खुलासा हो सकेगा। उधर, मौके पर जब पुलिस अधिकारी पहुंचे और मामले की जांच करते हुए आसपास सुराग तलाशने की कवायद में एक वाहन की चाबी यहां से मिली है। इसके आधार पर भी घटना के खुलासे की संभावना है।