Highlights

इंदौर

सम्मेलन में जिम्मेदारी निभाने वाले इंदौर के विद्यार्थियों को नौकरी में मिलेगी वरीयता

  • 09 Jan 2023

सम्मेलन में व्यवस्था संभाल रहे करीब 200 विद्यार्थियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर के आयोजन का मिल रहा अनुभव
इंदौर। अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रवासी भारतीय सम्मेलन में पहली बार इंदौर के युवाओं को व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी मिली है। ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (जीआइएस) में भी युवा शामिल रहेंगे। दोनों आयोजनों में इंदौर के कालेजों के करीब 200 युवा व्यवस्था संभाल रहे हैं। इसमें किसी को अतिथियों के लिए होटल और परिवहन की जिम्मेदारी दी गई है तो किसी को शहर में घूमाने की। कई युवा एनआरआइ से शहर के सम्माननीयजन को भी जोडऩे का काम कर रहे हैं।
पार्किंग, खाने की व्यवस्था और अन्य कई काम का अनुभव लेने का मौका भी शहर के युवाओं को मिल रहा है। इसका बड़ा फायदा कालेजों में होने वाली प्लेसमेंट प्रक्रिया में मिलेगा। पिछले सालों में होने वाली ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में भी युवा आयोजन की जिम्मेदारी निभाते रहे हैं। कालेजों में नौकरी देने के लिए आने वाली कंपनियां इस तरह के बड़े आयोजनों में शामिल होने वाले युवाओं को वरीयता देती रही है। चूंकि, विद्यार्थी अपनी प्रोफाइल में भी इन आयोजनों का जिक्र करते हैं। ऐसे में कई युवाओं के पास एक से ज्यादा नौकरियों के आफर रहते हैं।
ट्रेनिंग पर काफी खर्च कर रही कंपनियां
कालेज संचालकों का कहना है कि हमने आगे बढ़कर प्रशासन से हमारे विद्यार्थियों की सेवा लेने के लिए कहा था। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट अधिकारी निशिकांत वाईकर का कहना है कि प्रवासी भारतीय सम्मेलन और जीआइएस जैसे आयोजनों से विद्यार्थियों को अच्छा अनुभव मिल जाता है। कई कंपनियां भी इंटर्नशिप के बाद इस तरह के आयोजन में विद्यार्थियों को भेजती है। इससे कंपनियों के काफी रुपये खर्च हो जाते हैं। ऐसे में अगर विद्यार्थी पहले से अनुभव ले चुके होते हैं तो कंपनियां उन्हें वरीयता देती है।