Highlights

इंदौर

सरकारी योजनाओं के बारे में दी जानकारी

  • 21 Jul 2022

इंदौर। धीरज नगर स्थित आपकी मुस्कान होम स्कूल एजुकेशन सेंटर में दत्तोपंत ठेंगड़ी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा विकास बोर्ड श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन क्षेत्रीय निदेशक अरविंद एस. धुर्वे द्वारा किया गया भारत सरकार राष्ट्रीय शिक्षा एवं विकास बोर्ड क्षेत्रीय निदेशालय नंदानगर इंदौर में स्थ्ति है।
 कार्यक्रम में क्षेत्रीय निदेशक अरविंद धुर्वे ने श्रमिकों को प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना,आवास योजना,मुद्रा लोन,कौशल विकास योजना, आयुष्मान भारत,अटल पेंशन आदि सभी योजनाओं की जानकारी दी। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  भारत भूषण शुक्ला ने महिलाओं को सेबी द्वारा चलाई जा रही वित्तीय शिक्षा व स्वयं सेवी सहायता समूह की जानकारी उपलब्ध करवाते हुए बचत के लाभ समझाये। प्रथम दिवस पर एक्यूप्रेशर थेरेपिस्ट श्रीमती सोनिका खेतवास ने महिलाओं को स्वस्थ जीवन व्यतीत करने के लिए योग व्यायाम के साथ पोषण आहार के महत्व बताए।
द्वतीय दिवस पर स्कूल प्राचार्य श्रीमती अंशू यादव  ने महिलाओं को कौशल विकास की ट्रेनिंग देते हुए  शिक्षा से रोजगार के साधन बताए। साथ ही अरुण यादव एवं मनोज मालवीय  ने महिलाओं को डिजिटल मॉर्केटिंग एवं सेल्स एंड मॉर्केटिंग के गुण बताकर स्व रोजगार  के महत्व बताए। अंत में वार्ड क्रमांक 40 के पार्षद  पुष्पपेन्द्र पाटीदार व पटेल कॉलेज के प्रबंधक  रविन्द्र जाधव  ने महिलाओं को अन्य शिक्षा योजना के लाभ बताकर सम्मानित किया।  कार्यक्रम का संचालन सचिव श्रीमती शालिनी रमानी एवं समस्थ टीम द्वारा किया गया।