होटल वालों के सामने आधी सड़क तक पार्किंग पर ध्यान नहीं
इंदौर। त्योहार के बाद यातायात पुलिस एक बार फिर एक्शन मोड में है। यातायात सुधार के लिए न केवल चौराहों पर नियमों को तोडने वालों के चालान काटे जा रहे हैं, बल्कि शहर के व्यस्त बाजारों और सडकों पर टीमें पैदल भ्रमण करके माइक से अनाउंस कर रास्ते में बाधक बन रहे वाहन और होर्डिंग को हटवा रही हैं। हालाकि इन सबके बीच पुलिस के द्वारा सरवटे बस स्टेण्ड के पास भी रोजाना बेरिकेड्स लगाकर चालानी कार्रवाई की जा रही है लेकिन इसके आसपास होने वाली परेशानियों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। होटलों के सामने आधी सड़क तक वाहनों की पार्किंग हो जाती है जिससे रोजाना रात को जाम की स्थिति बन जाती है।
सरवटे बस स्टैण्ड के आसपास कई नामी-गिरामी होटलें हैं जहां पर लोग रात को परिवार के साथ कार, बाईक आदि से खाने का लुत्फ उठाने के लिए आते हैं। हालाकि इसके कारण वहां से निकलने वालों को काफी परेशानी होती है। होटलों की इमारतों में पार्किंग की सुविधा नहीं होने के कारण इन वाहनों को इनके गार्ड सड़कों तक पार्क करवा देते हैं। यही नहीं जाम की स्थिति में निकलने वाले वाहन चालकों के साथ भी दुव्र्यवहार जैसी शिकायतें आए दिन रहती है तथा विवाद भी हो जाते हैं। पुलिस यहां पर रोजाना रात को बेरिकेड्स लगाकर चालानी कार्रवाई तो करती है लेकिन जाम की समस्या को लेकर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
इंदौर
सरवटे के आसपास जाम से परेशानी, सिर्फ चालानी कार्रवाई पर ध्यान, बाकी सब दरकिनार
- 05 Nov 2022