Highlights

इंदौर

सरेराह छात्रा छेड़छाड़, भाई ने विरोध जान से मारने की धमकी दी

  • 14 Jul 2022

इंदौर। बदमाशों ने बीच चौरोहे पर दो छात्राओं के साथ छेड़छाड़ कर दी। छात्राओं के भाई ने विरोध किया तो गालियां और जान से मारने की धमकी दी। उनके मुंह पर बियर फेंकी। इस दौरान छात्राओं ने वीडियो बना लिया और पुलिस को सौंपा। जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
घटना मंगलवार शाम की है। इसका वीडियो अब सामने आया है। दरअसल एक प्रतियोगी परीक्षा में टॉप 10 में आने पर छात्रा अपनी बहन और इंजीनियर भाई के साथ सेलिब्रेट करने 56 दुकान पहुंची थी। लौटते वक्त गीता भवन चौराहे पर बदमाशों ने छेड़छाड़ की। आरोपी खुलेआम बियर पी रहे थे। उन्होंने लड़कियों पर कमेंट किए। जब उन्हें टोका तो गालियां देने लगे। उनके मुंह पर बियर फेंकी।
पीडि़त भाई-बहन तुकोगंज थाने वीडियो के साथ इस मामले की शिकायत की। मामले में टीआई कमलेश शर्मा ने छात्राओं को बुधवार शाम थाने बुलाया। यहां मामले में केस दर्ज कर आरोपियों को पकडऩे के आदेश दिए। टीआई के मुताबिक बाइक नंबर के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
बदमाश ने मुंह पर बियर फेंकी
छात्रा के इंजीनियर भाई ने बताया, वह बदमाशों को रोकने लगा तो बदमाश चिल्लाकर बहनों की तरफ बढऩे लगे। तभी एक बदमाश ने बहन पर हमला करने का प्रयास किया। मैंने उस बदमाश का हाथ पकड़कर पीछे किया। इसके बाद सभी के बीच धक्का-मुक्की शुरू हो गई। इस दौरान एक्टिवा सवार बदमाश भागने लगे। पीछे बैठे बदमाश ने हम पर बियर उड़ेल दी। जाते-जाते वे हमें जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।
पहले थाने में लिया आवेदन
इंजीनियर भाई अपनी बहनों के साथ तत्काल तुकोगंज थाने पहुंचे। उन्होंने पुलिस को शिकायत कर स्नढ्ढक्र करने का कहा। वहां मौजूद पुलिसकर्मी ने कहा अभी टीआई नहीं है। आप आवेदन दे दो। कल आपको बुलाकर स्नढ्ढक्र दर्ज कर लेंगे। जिसके बाद बुधवार को इस मामले में केस दर्ज किया गया।