Highlights

इंदौर

सांई मंदिर का 16 वां स्थापना दिवस समारोह कल, लगेंगे छप्पन भोग

  • 24 Nov 2022

इन्दौर। श्री देवी अहिल्या सांई सोशल भक्त समिति द्वारा खातीपुरा स्थित सांई बाबा मंदिर का 16वां स्थापना दिवस समारोह उत्साह पूर्वक मनाया जाएगा। शुक्रवार 25 नवंबर को आयोजित होने वाले स्थापना दिवस की शुरूआत शाम 7 बजे भक्तों द्वारा महाआरती कर की जाएगी। वहीं बाबा को छप्पन भोग भी समर्पित किए जाएंगे। भजन गायकों द्वारा सांई भजन संध्या का आयोजन होगा जिसमें कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। श्री देवी अहिल्या सांई सोशल भक्त समिति अध्यक्ष भोलासिंह ठाकुर ने बताया कि स्थापना दिवस महोत्सव में ब्लाइंड बच्चों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। समाजसेवियों, सांई भक्तों एवं रहवासियों के साथ-साथ ब्लाइंड बच्चें भी बाबा की महाआरती कर आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। सूरज ठाकुर एवं भूपेंद्र चोपड़ा ने बताया कि कोरोना काल के दो वर्ष बाद सांई बाबा का यह स्थापना दिवस समारोह इस वर्ष उत्साह पूर्वक भक्तों द्वारा मनाया जाएगा। सांई बाबा मंदिर के स्थापना दिवस महोत्सव के लिए रजनीकांत जोशी, घनश्याम यादव, चन्दू ठाकुर, श्याम आशीजा, अजय बियाणी, दौलत मोटवानी, संजय दुबे, मनीष जिंदल, मनीष मालवीय सहित अनेक सांई भक्त तैयारियों में जुटे हुए हैं।