कलेक्टर की अध्यक्षता में टीएल बैठक आयोजित
इंदौर। कलेक्टर श्री मनीष सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में टीएल बैठक आयोजित की गई बैठक में अपर कलेक्टर श्री पवन जैन, अपर कलेक्टर द्वय श्री अजयदेव शर्मा एवं श्री राजेश राठौर सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में सीएम हेल्पलाइन में लंबित प्रकरणों की विभागवार विस्तृत समीक्षा की गई।
कलेक्टर श्री सिंह ने सभी विभागीय अधिकारियों को लंबित प्रकरणों का संतुष्टि पूर्वक समय सीमा अंतर्गत निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने निराकृत की जा रही समस्याओं के डिस्पोजल की गुणवत्ता को भी सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने एनएचएआई के अधिकारी को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा जिन किसानों एवं व्यक्तियों से भूमि अधिग्रहित की गई है उन्हें जल्द से जल्द मुआवजा वितरण करने के लिए शिविर लगाने के निर्देश दिए।
बच्चो ने मानवता और और दुर्बल की सेवा का संकल्प लिया
इंदौर। गुरु हरकिशन जी का प्रकाश उत्सव गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों एवं स्टाफ द्वारा हर्षोल्लास के साथ सेवा दिवस के रूप में मनाया गया । इस अवसर पर स्कूली विद्यार्थियों ने शबद गायन किया विद्यार्थियों ने संकल्प लिया कि वह गुरु जी की शिक्षाओं का अनुसरण करेंगे ,एवं जरूरतमंद निर्बल व्यक्तियों की सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित करेंगे ।
राग आधारित गुरबाणी कीर्तन पर येलो हाउस बाबा अजीत सिंह हाउस नेम शब्दों की सुंदर प्रस्तुति दी माता गुजरी पब्लिक स्कूल एवं किड्स वल्र्ड इंटरनेशनल के विद्यार्थियों ने भी शब्द गायन और कविता पाठ किया सुखजीत सिंह ने सुंदर कविता पढ़ी श्रीमती कलसी ने बच्चों को गुरु जी की शिक्षाओं पर चलने का संदेश दिया इस अवसर पर डॉक्टर मखीजा श्रीमती मखीजा श्रीमती कलसी डॉक्टर आनंद निकोसकर डॉक्टर ममता श्रीवास्तव, श्रीमती पांडे,श्रीमती नैय्यर रमनदीप कौर इत्यादि मौजूद थे । संचालन सरबजीत ने।किया आभार डायरेक्टर रतनजीत सिंघ शैरी ने माना ।