इंदौर। निजी स्कूल में दो पढऩे वाले दो मासूम बच्चे घर जाने के लिए स्कूल से तो निकले, लेकिन घर नहीं पहुंचे। परिजनों ने उनकी यहां-वहां तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चलने पर पुलिस को सूचना दी। मामले में पुलिस अपहरण का केस दर्ज कर तलाश शुरू की तो दोनों पितृ पर्वत पर घूमते मिले।
बाणगंगा पुलिस के अनुसार पूजा महिपाल की रिपोर्ट पर कृष्णा महिपाल (12), राजीव पाल (11) निवासी नंदबाग कालोनी के गायब हो जाने पर अपहरण का केस दर्ज किया था। दोनों लड़के राय एकेडमी कुशवाह नगर में पढ़ते हैं। सुबह स्कूल जाने के लिए निकले थे दोपहर तक घर नहीं लौटे तो परिवार वालों ने उन्हें खोजना शुरू किया। शाम को बाणगंगा थाने में रिपोर्ट लिखाई गई। गांधी नगर पुलिस को सूचना मिली कि दो लड़के स्कूल ड्रेस में पितृ पर्वत पर घूम रहे हैं तो उन्हें थाने लेकर आए और पूछताछ करने पर बाणगंगा पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि लड़के पढऩा नहीं चाहते हैं, घर वाले उन्हें जबरन स्कूल भेज देते हैं, इससे तंग आकर वो स्कूल न जाते हुए यहां आ गए थे। जब दोनों मिल गए तो पुलिस और परिजनों ने राहत की सांस ली।
इंदौर
स्कूल से निकले बच्चे रात को पितृ पर्वत पर घूमते मिले
- 14 Nov 2022