Highlights

इंदौर

सेज यूनिवर्सिटी के छात्रों ने किया पुलिस कंट्रोल रूम का भ्रमण

  • 08 Dec 2022

इंदौर ।  सेज यूनिवर्सिटी के इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस के बीएससी फॉरेंसिक साइंस के छात्र-छात्राओं को पुलिस कंट्रोल रूम इंदौर का भ्रमण कराया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के दिशा निर्देशन में पुलिस उपायुक्त (आसूचना/ सुरक्षा)  रजत सकलेचा के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस आयुक्त  सुभाष सिंह व कंट्रोल रूम के अन्य पुलिस अधिकारियों ने राष्ट्रिय स्तर साइबर एक्सपेर्ट प्रो. गौरव रावल के नेतृत्व मे सभी छात्र- छात्राओं को पलासिया चौराहे स्थित नये पुलिस कंट्रोल रूम का भ्रमण करवाया गया और स्टूडेंट्स को पुलिस कमिश्नरेट की कार्यप्रणाली के बारें में बताते हुए,  डायल-100, सीसीटीवी सर्विलांस सिस्टम, 112-इमरजेंसी एप्लिकेशन और पुलिस की हेल्पलाइन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई और शाखाओं का भ्रमण कराया गया । स्टूडेंट्स ने, सहायक उप निरीक्षक अभिलाष सिंह के साथ सेंट्रलाइस सीसीटीवी निगरानी प्रणाली से परिचित होने के लिए सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष का दौरा किया । साइबर एक्सपर्ट व ट्रेनर प्रो. गौरव रावल ने बताया की छात्र व छात्राएँ अपने साथ हुई कोई भी ऑनलाइन दुव्र्यवहार व साइबर ठगी की शिकायत स्थानीय पुलिस, क्राइम ब्रांच, साइबर पुलिस स्टेशन के माध्यम से या ऑनलाइन साइबर हेल्पलाइन पोर्टल के द्वारा गुप्त रूप से भी दर्ज करा सकते हैं।