सागर। मध्य प्रदेश में सांड के हमले के दो मामले सामने आए हैं। सागर जिले के खुरई में रास्ते में खड़े सांड ने बुजुर्ग पर हमला कर दिया। हमले में बुजुर्ग गंभीर रूप से हो गया। वहीं, जबलपुर में इलाज के दौरान एक किसान की सांड के हमले की वजह से मौत हो गई। यहां सांड ने 22 दिन पहले खेत में काम करते समय हमला किया था। सागर जिले के खुरई में नानक वार्ड में सोमवार को बुजुर्ग ओमप्रकाश असाटी कचरे की बॉल्टी लेकर रास्ते पर जा रहे थे। तभी चौक के पास सांड मिला, जिसे देख ओमप्रकाश ने सांड को हटाने के लिए लाठी दिखाई। इसी दौरान सांड ने ओमप्रकाश पर हमला करते हुए उठाकर फेंक दिया। घटना में ओमप्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। यहां से उन्हें भोपाल रेफर कर दिया गया है। सांड के हमले की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।
सागर
सांड ने ली जान
- 21 Jul 2021
 
                                              

			      			  	
			      			  	
			      			  	
			      			  	
