रांची। रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र के मौसीबाड़ी में गोलचक्कर के समीप रहने वाले राजू महली नाम के युवक के शरीर पर पेट्रोल उड़ेल कर आग से झुलसा दिया गया। शुक्रवार को रात में जिस समय घटना हुई, उस समय राजू महली अपने घर में कमरे में सोया हुआ था। शरीर पर पड़े कपड़े में आग लगने से राजू तड़पने लगा। कपड़ों में लगी आग को बुझाने और अपनी प्राण रक्षा के लिए वह इधर-उधर भागने लगा।
आग लगने से राजू के हाथ, पेट, गर्दन, चेहरा और शरीर के अन्य अंग झुलस गए। हो-हल्ला होने और बचाव की गुहार लगाने पर पास में रहने वाली मां शीला देवी समेत पास-पड़ोस के लोग राजू महली के पास पहुंचे और शरीर पर चादर लपेटकर एवं पानी डालकर कपड़ों में लगी आग को बुझाया। घटना को अंजाम देने वाले श्रवण महली उर्फ मल्लू को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की। 
इसके बाद मामले की सूचना धुर्वा थाना पुलिस को दी गई। घटना की जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची धुर्वा पुलिस को स्थानीय लोगों ने पकड़े गए आरोपी श्रवण महली को सौंप दिया। धुर्वा के थानेदार सह पुलिस इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने बताया कि आरोपी से घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है। इस संबंध में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मां शीला ने बताया कि आग बुझने के बाद राजू के शरीर पर कई फफोले निकल आए। इधर, रिम्स में इलाज के लिए भर्ती राजू महली आग से झुलसने की वजह से ज्यादा बोल पाने की स्थिति में नहीं था।
साभार लाइव हिन्दुस्तान
रांची
सोते हुए युवक को पेट्रोल डाल जिंदा जलाया, हाथ, पेट, गर्दन झुलसे, आरोपी पकड़ाया
                                                                                       
                            
                        - 03 Sep 2022
 
                                              

			      			  	
			      			  	
			      			  	
			      			  	
