Highlights

इंदौर

साथ आए लक्ष्मणदास महाराज के दोनों शिष्य, कहा- गुरु गादी को लेकर कोई विवाद नहीं

  • 14 Dec 2022

इंदौर। शहर के 300 साल पुराने 15 एकड़ में फैले राम मंदिर पंचकुइया आश्रम की गुरु गादी को लेकर विवाद की बात पर सोमवार शाम विराम लग गया। लक्ष्मणदास महाराज के दोनों शिष्य महंत रघुनाथदास महाराज और महामंडलेश्वर रामगोपालदास महाराज साथ आए। उन्होंने कहा कि गुरु गादी को लेकर शिष्यों में विवाद की गलत बातें फैलाई जा रही हैं। भ्रामक प्रचार से यह स्थान को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। हम दोनों गुरु भाई गुरु परंपरा के अनुसार मिलकर धर्म का प्रचार प्रसार करेंगे।
महंत रघुनाथदास महाराज ने कहा कि हम सब एक हैं और एक रहेंगे। साथ मिलकर लक्ष्मणदास महाराज के सम्मान को आगे बढ़ाएंगे। इसी तरह महामंडलेश्वर रामगोपालदास महाराज ने भी कहा कि गादी को लेकर हमारे बीच कोई विवाद नहीं है। श्रीराम मंदिर और महाराज की गरिमा को ठेस न पहुंचाएं। उनकी गरिमा को बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है। हम सब गुरु भाई एक हैं। इस बात का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर जारी किया।
20 दिसंबर को होगा महंताई पर निर्णय
पंचकुइया आश्रम की महंताई को लेकर खींचतान की बात रविवार को सामने आई थी। इसमें रामगोपालदास महाराज और रघुनाथदास महाराज के बीच विवाद होने की बातें कही जा रही थीं। इसके लिए इंटरनेट मीडिया पर मैसेज प्रसारित किए गए थे। पंचकुइया गादी पर निर्णय महामंडलेश्वर लक्ष्मणदास महाराज के निधन के 16 दिन बाद 20 दिसंबर को होगा। इस मौके पर हरिद्वार, प्रयागराज, अयोध्या से आने वाले 22 महामंडलेश्वर सहित इंदौर विरक्त साधु मंडल, दिगंबर अनी अखाड़े, इंदौर संत मंडल के 200 से अधिक साधु-संत एकत्रित होंगे। इस अवसर पर सर्वसम्मति से महंताई का निर्णय कर चादर ओढ़ाई जाएगी। महंताई को लेकर रविवार को हुई बैठक में विवाद की बात कही जा रही थी।