Highlights

इंदौर

स्थानकवासी जैन  युवक संघ द्वारा 190 परिवारों  को राशन वितरण

  • 16 May 2022

इंदौर। श्री स्थानकवासी जैन युवक संघ महावीर भवन इमली बाजार द्वारा प्रतिवषार्नुसार इस वर्ष भी समाज के जरूरतमंद स्वधर्मी 190 परिवारों को आज सुबह गेहूं, दाल, चावल एवं चाय पत्ती सहित एक क्विंटल राशन का वितरण किया गया। संस्था के स्वप्निल संचेती ने बताया कि संस्था द्वारा विगत 25 वर्षों से अनाज वितरण का यह सेवा प्रकल्प चलाया जा रहा है। इस अवसर पर समाजसेवी प्रकाश भटेवरा, पदमचंद तांतेड़, राजकुमार जैन, जिनेश्वर जैन, मनोहरलाल जैन, हंसकुमार जैन, सतीशचंद्र तांतेड़, गजेन्द्र बोडाना, राजेन्द्र चौरडिय़ा, दीपक जैन ह्यटीनूö, निमेश पीतलिया, मनीष वया, राकेश मेहता एवं बिंदिया मेहता सहित विभिन्न संगठनों के प्रमुख पदाधिकारी भी अतिथि के रूप में उपस्थित थे। युवक संघ की ओर से अध्यक्ष रितेश कटकानी, स्वप्निल संचेती एवं अन्य बोर्ड मेंबर्स ने अतिथियों का स्वागत किया। अभार माना सचिव पुनीत आंचलिया एवं संकेत जैन ने ।