Highlights

इंदौर

सूने मकान को चोरों ने बनाया निशाना

  • 03 Jan 2023

इंदौर। चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाया और यहां से नकदी व जेवरात चुरा लिए। इसी प्रकार एक मकान में परिचित ने चोरी का प्रयास किया, जब कुछ नहीं मिलात ो खिड़की के कांच फोड़कर भाग निकला।
पहली वारदात शांतिनाथ पुरी कालोनी में हुई। यहां अज्ञात बदमाश घर का ताला तोड़कर अंदर घुस गया। लक्ष्मी गुजवार के निवासी से बदमाश मंगलसूत्र,जिसमें सोने के दस मोती व एक पेंडेट था व एक जोड़ कान की झुमकी, चांदी के जेवर और रूपए लेकर भाग गए। इसी प्रकार दूसरी घटना तेजाजी नगर थाना क्षेत्र की है। पुलिस के अनुसार आशा सावले निवासी ग्वाला कालोनी असरावद खुर्द की रिपोर्ट पर शिवम कानोडे निवासी ग्वाल कालोनी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी भाभी कविता ने कॉल कर बताया कि आरोपी शिवम तुम्हारे घर में दरवाजा तोड़कर घुसा और कुछ ढूंढ रहा था। नहीं मिलने पर उसने गुस्से से घर की खिड़की के शीशे तोड़ दिए। महिला ने बताया कि जब वह अपने घर आई तो देखा कि आगे के गेट के कुंडी उखड़ी थी और खिड़की के कांच टूटे हुए थे।
वाहन चोर पकड़ाया
पुलिस ने घेराबंदी कर वाहन चोर को पकड़ा है। आधा दर्जन वारदातें कबूली हैं। विजयनगर पुलिस के अनुसार नाबालिग आरोपी का सीसीटीवी फुटेज आया था जिसमें ये गाड़ी चुराकर ले जाते दिख रहा था। पुलिस ने पूछताछ की तो आधा दर्जन गाडिय़ां चुराना कबूला कि साथी चोरी करते थे । मैं तो केवल उनके साथ जाता था। हमारे पास मास्टर चाबी रहती थी जिससे पलभर में गाड़ी का ताला खोल लेते थे। चोरी की गाड़ी की नंबर प्लेट बदलकर कुछ दिन उस पर घूमते थे और फिर उसे ओने पोने दाम में बेच देते थे। मैरिज गार्डन और माल के आसपास से गाडिय़ां चुराते थे। पुलिस का कहना है कि नाबालिग के साथी फरार हैं उनके पकड़ाने पर कई गाडिय़ां मिलेगी।