Highlights

इंदौर

सूने मकानों, क्लीनिक और वाइन शॉप को चोरों ने बनाया निशाना

  • 29 Jun 2022

नकदी और जेवरात सहित अन्य माल पर किया साफ
इंदौर। शहर में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है इन घटनाओं पर अंकुश लगाने के सारे प्रयास विफल साबित हो रहे हैं। चोरों ने अलग-अलग स्थानों पर 4 घरों क्लीनिक और वाइन शॉप पर धावा बोला और जेवरात एवं नदी सहित अन्य सामान चुराकर रफूचक्कर हो गए ।
जानकारी के अनुसार फरियादी कमलेश पिता हरिप्रसाद ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वहां सिंगापुर टाउनशिप में रहता है उसकी सुने फ्लैट का ताला तोड़कर चोर 27 हजार रुपे नदी सहित दो लाख से अधिक सोने चांदी के जेवरात चुराकर ले गए। कमलेश के मुताबिक चोरों ने पड़ोस में रहने वाले शुभम सोनी के फ्लैट को भी निशाना बनाया चोरिया से जेवरात और नगदी 60 हजार रुपए चुरा कर ले गए। दोनों मामलों का प्रकरण लसूडिय़ा पुलिस ने दर्ज किया है ।
इसी प्रकार फरियादी रश्मि पति रवि श्रीवास निवासी विजय श्री कॉलोनी एरोड्रम के सूने मकान का ताला तोड़कर चोर लगभग 3 लाख के सोने चांदी के जेवरात और नदी चुरा कर ले गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज तलाश है मगर पुलिस को कोई संदिग्ध व्यक्ति नजर नहीं आया एरोड्रम पुलिस मामले की जांच कर रही है । वहीं फरियादी मनोज पिता किशन दास मखीजा निवासी बैराठी कॉलोनी के सूने घर में चोरी की घटना हुई । पुलिस के मुताबिक चोर कितने का माल ले गए हैं यह भी स्पष्ट नहीं है ।
उधर, डॉक्टर मनीष पिता राजेंद्र शर्मा निवासी उषा नगर एक्सटेंशन ने पुलिस को बताया कि उसका द्वारकापुरी क्लीनिक है जिस का ताला तोड़कर चोर एलईडी नदी 24000 और अन्य उपकरण चुरा कर ले गए। द्वारकापुरी पुलिस मामले की जांच कर रही है। एस आर लिंकर ग्रुप के जनरल मैनेजर हितेश पिता गोपाल कृष्ण चौहान ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि निपानिया बाईपास पर अंग्रेजी शराब दुकान का ताला तोड़कर चोर दो लाख से अधिक की अंग्रेजी शराब की पेटियां और नगदी 25 हजार रुपए चुरा कर ले गए । कनाडिया पुलिस ने चोरी का केस दर्ज किया।