इंदौर। इंदौर के नमकीन व प्रोटीन कारोबारी स्वास्तिक अग्रवाल के फ्लैट (सुख संपदा) से 50 लाख रुपये के जेवर चुराने वाले गिरोह से पूछताछ चल रही है। पुलिस उस सुनार को तलाश रही है जो चोरों से चोरी का सोना खरीदता था। एक टीम आरोपित को लेकर गाजियाबाद में छापे मार रही है।
एमआइजी पुलिस के मुताबिक अग्रवाल के फ्लैट से आरोपित मोहम्मद शरीफ पिता मोहम्मद शब्बीर निवासी साहिबाबाद गाजियाबाद और नसीम पिता रहीमुद्दीन निवासी भजनपुरा (दिल्ली) व वसीम ने चोरी की थी। वसीम फरार है। आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि चोरी का माल वसीम ही ठिकाने लगाता था। पुलिस को शक है कि आरोपित बचने के लिए ऐसा बोल रहे हैं। पुलिस ने जब आरोपितों के मोबाइल की काल डिटेल निकाली तो दो संदिग्ध नंबर मिले। पुलिस नंबर के आधार पर गाजियाबाद पहुंची है। उस सुनार को पकड़ा जाएगा जो सोना लेता था।
युवती के परिजनों ने पे्रमी को उठाया, मारपीट कर छोड़ा
इंदौर। एक युवक को उसकी प्रेमिका के परिजन उठाकर ले गए।उसे पीटा और इसके बाद छोड़ दिया। उसने रीवा पुलिस को शिकायत की। वहां से केस डायरी इंदौर आई है। कुलदीप दाहिया (20) निवासी सतना की शिकायत पर लड़की के भाई और परिजनों पर केस दर्ज किया है। टीआइ कुलदीप खत्री ने बताया कि फरियादी यहां पर रहकर काम करता है। आरोपी के परिवार की लड़की से प्रेम संबंध हैं। वह घर से लापता हो गई थी। उसके परिजनों को लगा कि भागकर फरियादी के पास आ गई है। इस पर उसे खोजते हुए इंदौर आ गए। यहां पर कुलदीप उन्हें मिल गया। लड़की को लेकर जबर्दस्ती अपनी कार में बैठाया और फिर अपने साथ उठाकर रीवा ले गए। उसे रास्ते में और फिर रीवा ले जाकर पीटा। इसके बाद उसे रीवा में ही छोड़ दिया। घायल युवक अपनी शिकायत लेकर रीवा पुलिस के पास गया था। वहां पर उसका जीरो पर कायमी की गई। घटना स्थल किशनगंज थाने क्षेत्र का था। इसी के चलते केस डायरी यहां पर भेज दी गई है। इसी आधार पर पुलिस ने केस दर्ज किया है।
इंदौर
सुनार को ढूंढने गाजियाबाद पहुंची इंदौर पुलिस
- 21 Jul 2022