दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने मंगलवार को ताजा महिला वनडे रैंकिंग जारी की। ताजा रैंकिंग में बल्लेबाजों में स्मृति मंधाना ने अपना आठवां स्थान बरकरार रखा है। वहीं, दिग्गज तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी को गेंदबाजों की लिस्ट में एक स्थान का नुकसान उठाना पड़ा।
25 साल की मंधाना ने इस साल नौ मैचों में 411 रन बनाए हैं। इसमें वेस्टइंडीज के खिलाफ इस साल वर्ल्ड कप में लगाया गया एक शतक भी शामिल है। वह टॉप-10 में शामिल भारत की एकमात्र बल्लेबाज हैं। इस लिस्ट में टॉप पर ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली हैं। दूसरे नंबर पर इंग्लैंड की नताली स्कीवर हैं।
वहीं, गेंदबाजों की रैंकिंग की बात करें तो झूलन पांचवें से छठे स्थान पर लुढ़क गईं। 39 साल की झूलन ने इस साल नौ वनडे खेले हैं। इसमें उन्होंने 12 विकेट लिए हैं। झूलन को अपना स्थान दक्षिण अफ्रीका की अयाबोंगा खाका के हाथों गंवाना पड़ा। आयरलैंड के खिलाफ वनडे में अयाबोंगा ने शानदार प्रदर्शन किया था।
इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप पर हैं। वहीं, दूसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका की जेन जोनासेन हैं। ऑलराउंडर की लिस्ट में भारत की दीप्ति शर्मा सातवें स्थान पर बरकरार हैं।
साभार अमर उजाला
खेल
स्मृति मंधाना टॉप-10 में भारत की एकमात्र बल्लेबाज

- 22 Jun 2022