Highlights

इंदौर

सेवानिवृत्त सैनिक का जोरदार स्वागत

  • 04 Jul 2022

इंदौर। सेना में सैनिक रहे विजय सुंदरलाल यादव के सेवानिवृत्त होने के पश्चात रविवार को नगर आगमन पर नगरवासियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। सेना में 17 वर्ष तक सेवा देने के बाद गृह नगर में कदम रखते ही स्वजन, गणमान्य नागरिकों व रहवासियों ने उन्हें फूलों से लाद दिया। उनके सम्मान में युवाओं ने सैन्य अंदाज में विभिन्न प्रस्तुतियां दी। इस दौरान आतिशबाजी भी की गई। रहवासियों द्वारा बेटमा बायपास स्थित बालाजी चौराहे पर अगवानी की गई और यहां स्वागत पश्चात सैनिक यादव को बैंडबाजों के साथ नगर के प्रमुख मार्गो से आवास कालोनी स्थित घर तक जुलूस के रूप में लाया गया। इस दौरान युवा हाथों में राष्ट्रीय ध्वज थामे व देश भक्ति गीतों पर थिरकते हुए चल रहे थे, वहीं यादव सुसज्जिात खुली जीप में सवार थे। जुलूस सागौर रोड से प्रारंभ हुआ ओर आंबेडकर चौराहा, राजबाड़ा चौक, पुरा बाजार होते हुए आवास कालोनी में समाप्त हुआ। जुलूस के दौरान सैनिक यादव ने आंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया। जुलूस के स्वागत हेतु बड़ी संख्या में लगाए गए मंचों पर से पुष्पवर्षा की गई वहीं सैनिक यादव का इंदौर सहकारी दुग्ध संघ अध्यक्ष मोतीसिंह पटेल सहित नेताओं और जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया।