Highlights

इंदौर

सुशासन दिवस के अवसर पर आयोजित हुए आयुष मेले का मिला बेहतर प्रतिसाद

  • 26 Dec 2022

सैकड़ों नागरिकों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण
इंदौर। इंदौर के राऊ में आज पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर सुशासन दिवस के तहत विशाल आयुष मेला आयोजित किया गया। इस मेले को बेहतर प्रतिसाद मिला। सैकड़ों नागरिकों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। जरूरत के अनुसार मरीजों को आयुर्वेदिक, होम्योपेथिक और यूनानी दवाईयों का नि:शुल्क वितरण किया गया।
मेले में इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री जयपाल सिंह चावड़ा, पूर्व विधायक द्वय श्री जीतू जिराती तथा श्री राजेश सोनकर, इंदौर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष श्री मधु वर्मा सहित राऊ नगर परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षद सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे। मेले में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। आयुष मेले में आयुर्वेद / होम्योपेथी / यूनानी चिकित्सा पद्धति व्दारा चिकित्सा परामर्श एवं नि:शुल्क औषधि वितरित की की गई। मेले में असंचारी रोग चिकित्सा, सामान्य काय चिकित्सा, स्त्री रोग चिकित्सा, बाल रोग चिकित्सा, स्वस्थवृत ( दिनचर्या / ऋतुचर्या ) रोग चिकित्सा पोषण आहार की जानकारी, आरोग्य कषायम / वजन / ब्लड प्रेशर / रक्त शर्करा की जाँच / ई.सी.जी. / पैथालॉजी, योग से रोग चिकित्सा पद्धति का लाभ आम नागरिकों को दिया गया।