ऑनलाइन गेम में हार गया था रुपए, हो गया था कर्जा
इंदौर। आजाद नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उसे ऑनलाइन गेम की लत थी और इसमें कई बार हारने के कारण उस पर कर्जा भी हो गया था। इसके चलते उसने यह कदम उठा लिया। खुदकुशी से पूर्व उसने एक सुसाइड भी छोड़ा है। मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।
चौधरी पार्क कॉलोनी मूसाखेड़ी निवासी बंसत पिता देवदास को कल मृत अवस्था में बड़े अस्पताल लाया गया था। उसके रिश्तेदार ने बताया कि बसंत उनके साथ में ही रहता है। वह एक निजी कंपनी में काम करता था। कल सुबह वह लोग काम पर जा रहे थे। जब उससे पूछा तो दोपहर में वह काम कर जाने का बोला। वह लोग अपने काम पर लग गए। इसके बाद शाम को पत्नी घर पर आई तो चाय पीने के लिए बच्ची को मामा को बुलाने के लिए बोला। इस पर वह बसंत को बुलाने के लिए गई तो दरवाजा अंदर से बंद था। काफी आवाज देने के बाद भी गेट नहीं खुला तो उन्होंने मकान मालिक और उन्हें सूचना दी। मकान मालिक ने किसी अनहोनी की आशंका में पुलिस को भी फोन कर दिया। जब पुलिस के साथ दरवाजा तोड़ा तो अंदर फंदे पर लटका हुआ था। इस पर उसे उतारा और अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक जान जा चुकी थी। उसके बिस्तर पर एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उसने लिखा है कि ऑनलाइन लूडो गेम खेलते हुए बहुत रुपए हार चुका है। इसी के चलते कर्जा हो गया है। वह अपनी मर्जी से यह कदम उठा रहा है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
इंदौर
सुसाइड नोट लिखकर युवक ने लगाई फांसी
- 07 Jun 2022