इंदौर। एक शातिर बदमाश को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। उससे देसी कट्टा जब्त किया है। उसके खिलाफ हत्या का प्रयास, लडाई झगडे एवं आम्र्स एक्ट, अवैध शराब तस्करी, चोरी, लूट डकैती की योजना जैसी गंभीर धाराओं में पहले से लगभग 20 अपराध विभिन्न थानों में दर्ज है। क्राइम ब्रांच पुलिस ने बदमाश का नाम सचिन उर्फ चीना ठाकुर निवासी स्कीम नंबर 136 लसूडिय़ा बताया है। पुलिस ने उसके पास से तलाशी में एक फायर आम्र्स (देसी कट्टा) मय कारतूस के साथ जब्त हुआ है। उसके खिलाफ बाणगंगा, खुड़ैल, एरोड्रम और तुकोगंज में प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस को उसकी दो प्रकरण में फरार था, जिसकी पुलिस को तलाश थी। उसके खिलाफ धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
करंट से कैटरिंग कर्मचारी की मौत
इंदौर। एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। वह घर में ही पानी की मोटर लगा रहा था तभी करंट की चपेट में आ गया था। मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम कैलाश पिता सरला निवासी कृष्णबाग कालोनी खजराना है। वह कैटरिंग काम करता है। कल घर में ही पानी की मोटर लगा रहा था, , तभी करंट की चपेट में आ गया। पड़ोसी अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।
दहेज के लिए सताया
इंदौर। एक महिला को दहेज के लिए सताने के मामले में छत्रीपुरा पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक पीडि़ता का नाम मयूरी पति पंकज (30) निवासी छत्रीबाग है। इसकी रिपोर्ट पर पति पंकज भारती, ससुर प्रवीण भारती और सास लता भारती के खिलाफ धारा 498- ए, 323, 294,506,34 भादंवि के तहत मामला दर्ज किया गया। पीडिता ने बताया कि ससुराल पक्ष की ओर से दहेज को लेकर प्रताडि़त कर जान से मारने की धमकी दी जाती है।
कार की टक्कर से घायल
इंदौर। मल्हारगंज इलाके में तेज रफ्तार कार के चालक ने एक बुजुर्ग को टक्कर मारकर घायल कर दिया। पुलिस के अनुसार घायल का नाम लाल बहादुरसिंह (75) है। हादसा कल पोस्ट ऑफिस के पास किला मैदान रोड़ पर हुआ। इनके बेटे शैलेंद्र सिह निवासी निवासी पल्हर नगर की रिपोर्ट पर कार क्र. एमपी 09 सीएच 3994 के चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया। बेटे ने बताया कि आरोपी कार चालक ने पिताजी को पीछे से टक्कर मारी जिससे वे दूर गिर गए और पैर व कमर में चोट लगी।
चाकू से हमला
इंदौर। एमआईजी थाना क्षेत्र में पिता-पुत्र से बदमाशों ने विवाद के दौरान मारपीट करते हुए चाकू चला दिए। चाकू के हमले से पिता घायल हुए हैं। मामले में पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि घटना श्रीनगर कांकड़ की है। मोहम्मद अय्यूब पिता अब्दुल सत्तार नागौरी की शिकायत पर मोहम्मद शरीफ निवासी बड़ला खजराना और फैजल निवासी सदर पर केस दर्ज किया है। आरोपियों से घायल से विवाद हो गया था। इसके चलते दोनों ने मिलकर अय्यूब से मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान उसके पिता अब्दुल सत्तार बचाने आए तो उन्हें भी पीटा और चाकू से हमला कर भाग निकले।