Highlights

इंदौर

हादसा नहीं हत्या हुई है- अभा बलाई महासंघ ने लगाया आरोप, निष्पक्ष जांच की मांग

  • 25 May 2022

इंदौर। मांग मातंग समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्याम कुमार इंचुरकर की मौत के मामले में अभा बलाई महासंघ ने अपहरण कर हत्या का आरोप लगाया है। महासंघ का कहना है कि हत्या के बाद आरोपीयों द्वारा निपनिया ब्रिज पर लाश को फेंक दिया गया मामले को पुलिस सड़क हादसा बता रही है।
प्रथमदृष्टया  शिप्रा पुलिस और लसुडिय़ा पुलिस घटना स्थल को लेकर आपस में उलझती रही और  घटना को एक दूसरे पर ढोलती रही। उसके पश्चात् हत्या को एक्सिडेंट बता दिया । घटना से क्षुब्ध परिजनो ने अखिल भारतीय बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार से मुलाकात की और घटना के बारे में बताया ।
परमार ने सभी समाजजनों को लेकर इंदौर डीआईजी कार्यालय का रुख किया । सोशल मीडिया पर चले मेसेज के कारण बड़ी संख्या में समाजजन एकत्रित हुए और नारेबाजी करते हुए पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे। तत्पश्चात् एडीसीपी मनीष कपूरिया को ज्ञापन देते हुए मांग की  कि श्याम कुमार इंचुरकर की मौत एक्सिडेंट नही हत्या हैं।  हत्या का कारण महू स्थित पैतृक बेशकीमती पुश्तैनी जमीन है।  जिसका विवाद पिछले डेढ़ साल से आरोपीयों से चल रहा है । आरोपीयों ने कई बार श्याम कुमार को जान से मारने की कोशिश की जिसके आवेदन पत्र और एफआईआर महू थाने में दर्ज हैं ।
परिजनों ने आरोपीयों के नाम स्पष्ट रूप से लेते हुए कहा कि इन्होंने हमारे पिताजी की हत्या की है ।  इस विवाद की शिकायत कई बार क्षेत्रीय थाने पर की गई थी । किन्तु पुलिस ने कोई ठोस कार्यवाही नहीं की । जिसके परिणाम स्वरूप आरोपीयों ने श्याम कुमार का अपहरण कर हत्या कर दी और पुलिस को गुमराह करने के लिए लाश को निपानिया ब्रिज पर फेंक दी ।
दलित नेता मनोज परमारने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि आरोपीयों पर धारा 302 के तहत् मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए । नहीं तो दलित समाज सड़को पर उतरेगा धरना प्रदर्शन उग्र आंदोलन होगा । जिसकी जवाबदारी इन्दौर पुलिस प्रशासन की रहेगी । श्री कपूरिया ने समाजजनों को आश्वस्त किया कि आरोपी किसी भी हाल में बख्से नही जाएंगे जिन्होंने यह घटना को अंजाम दिया है उन्हे जेल की सलाखों के पिछे डाला जायेगा । इस मौके पर नरेश खंडारे, अनिल साठे, बंटी शिरोड़कर, केशवराव कामले, संतोषराव इंचरकार, अविनाश सिरसाठ, मुकेश त्रिभान, संजय राव खाजेकर,पप्पू राव कामले, रोहित सोलसे, अमित इंचुरकर, सहित मांग मातंग समाज के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।