इंदौर। 21 दिसम्बर 2022 संभाग आयुक्त संभाग इंदौर डॉ. पवन कुमार शर्मा के निदेर्शानुसार संभागीय सेनानी इंदौर श्री बी पी वर्मा के मार्गदर्शन में होमगार्ड के जवानों का डीप डाइविंग तैराकी प्रशिक्षण महेश्वर घाट पर चलाया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में इंदौर संभाग के सभी जिलों से आए जवानों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसमें जिला बड़वानी के जवान भी शामिल हैं। जिला सेनानी बड़वानी शरद चंद्र राय को प्रशिक्षण प्रभारी बनाया गया है। जवानों को प्रशिक्षण के दौरान डीप डाइविंग सूट पहन कर, पानी मे उतरना, अटेंडर और डाइवर के संकेतो की सिखलाई, डिमांड मास्क को पानी मे चैक करना, तथा डाइविंग बेस तैयार करना इनका अभ्यास करवाया गया।
इंदौर
होमगार्ड जवानों को डीप डाइविंग का प्रशिक्षण
- 23 Dec 2022