कारोबारी ने राजस्थानी के व्यापारी पर दर्ज कराया प्रकरण
इंदौर। लंबे अरसे से इंदौर और राजस्थान के कारोबारियों के बीच कारोबार चल रहा है। इंदौर से पैसा भेजा जाता था और राजस्थान से माल आ जाता था। विश्वास के आधार पर इस कारोबार के बीच अब खटास आ गई। दो साल पहले माल के 1.10 करोड़ रुपए अदा किए लेकिन आज तक माल नहीं मिला। दो साल तक माल नहीं मिला तो पीडि़त पुलिस की शरण में पहुंचा।
इंदौर के पीवीसी दाना कारोबारी से राजस्थान के कारोबारी ने 1.10 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी कर डाली,पैसा लेने के बावजूद माल नहीं भेजा। पंकज बाहेती पिता श्रीकृष्ण गोपाल बाहेती निवासी अनूपनगर की शिकायत पर एमआईजी पुलिस ने आरोपी रमेश कुमार उर्फ राजकुमार निवासी उदयपुर राजस्थान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। फरियादी का पीवीसी दाने का बड़ा कारोबार है। उन्होंने बताया कि आरोपी के साथ कई सालों से कारोबार चल रहा है। उसे पैसा भेजते हैं वह माल भेज देता है। करीब 2 साल पहले एक करोड़ 10 लाख रुपए फरियादी ने आरोपी को भेज दिए, बावजूद उसके आज तक माल नहीं आया। कई बार कहने के बाद भी जब माल नहीं भेजा तो मामला पुलिस तक पहुंचा।
इंदौर
1.10 करोड़ रुपए दिए, फिर भी नहीं भेजा माल
- 27 Apr 2024