नई दिल्ली. जापान के टोक्यो में होने वाले ओलंपिक की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. कोरोना काल में ओलंपिक का सफल आयोजन कराना आयोजन समिति के लिए बड़ी चुनौती है. ओलंपिक परंपरा के अनुसार, खेलों में भाग लेने वाले एथलीटों को खेल गांव में रहने के दौरान मुफ्त कंडोम दिया जाएगा. ये संख्या 1,60,000 से ज्यादा है. हालांकि, इस बार इसमें एक समस्या है.
आयोजकों ने एथलीट्स को खेल गांव में कंडोम के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है. आयोजन समिति ने घोषणा की है कि एथलीट्स इन कंडोम को याद के तौर पर घर ले जा सकते हैं. घरेलू धरती पर कदम रखने के बाद ही उन्हें इसका इस्तेमाल करना होगा.
आयोजन समिति ने यह फैसला इसलिए लिया है कि कंडोम के होने से एथलीट्स किसी के संपर्क में आ सकते हैं. कोरोना महामारी के दौर में उन्हें इससे रोकना है. समिति ने कहा कि हमारा इरादा और लक्ष्य यह है कि एथलीट्स खेल गांव में कंडोम का इस्तेमाल नहीं करें.
credit- aajtak.in