इंदौर। करीब 10 साल से अधूरी पड़ी सड़क का काम अब जाकर गति पकड़ेगा। यह सड़क बाणगंगा रेलवे क्रॉसिंग से आईएसबीटी तक बनाई जाएगी। इसके पहले यह राजकुमार मिल से लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन से आगे बाणगंगा क्रासिंग तक बन चुकी है। साढ़े 21 लाख की लागत से बनने वाली इस पौने दो किलोमीटर लंबी और 30 मीटर चौड़ी रोड का भूमिपूजन सोमवार को सांसद शंकर लालवानी, आईडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, विधायक रमेश मैंदोला ने किया।
सड़क पर 145 से अधिक बाधक
इस मार्ग पर 145 से अधिक बाधक है। इन बाधकों को हटाने के लिए पूर्व में नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन बाद में बाधकों को हटाने की प्रक्रिया रोक दी गई थी। सड़क निर्माण के साथ रिटेनिंग वॉल, फुटपाथ, मीडियन सेंटर, लाइटिंग, इलेक्ट्रिक पोल शिफ्टिंग का कार्य किया जाएगा। रोड बनने से सरवटे बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन से एमआर10 स्थित आईएसबीटी तक सीधे कनेक्टिविटी होगी।
किसने क्या कहा
भूमिपूजन के अवसर सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि सिंहस्थ के समय अस्थाई बस स्टैंड का निर्माण कर रेलवे स्टेशन से लेकर बाणगंगा क्रॉसिंग तक सड़क का निर्माण किया गया था, बाद में काम को विराम दे दिया गया। मास्टर प्लान के अनुसार, आईडीए एवं निगम द्वारा बाणगंगा रेलवे क्रॉसिंग से आईएसबीटी तक सड़क का निर्माण कार्य किया जाएगा।
आईडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा ने कहा कि आरडब्लू 1 रोड (मुख्य रेलवे स्टेशन, नेहरू पार्क स्टेशन एवं लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन) एवं सरवटे बस स्टैंड, गंगवाल बस स्टेशन, आईएसबीटी बस स्टैंड को जोडऩे का कार्य करेगा। मार्ग के बनने से उज्जैन जाने वालों को राहत मिलेगी। विधायक रमेश मैंदोला ने कहा कि सड़क निर्माण के लिए रहवासियों को बेहतर स्थान पर विस्थापित किया जाएगा।
इंदौर
10 साल से अधूरी पड़ी सड़क अब जाकर बनेगी
- 25 May 2022