Highlights

इंदौर

100 से अधिक कांग्रेसी भाजपा में हुए शामिल

  • 01 Jul 2022

प्रिया डांगी को जनसंपर्क में मिल रहा जनाशीर्वाद
इंदौर। जैसे-जैसे निगम चुनाव के मतदान की तारीख 6 जुलाई नजदीक आती जा रही है। वैसे भाजपा और कांग्रेस के अलावा निर्दलीय प्रत्याशियों के द्वारा जनसंपर्क तेज कर दिया गया है। वार्ड क्रमांक 67 भाजपा की प्रत्याशी प्रिया डांगी भी अपने समर्थकों के साथ लगातार जनसंपर्क में जुटी हैं। इस दौरान उन्हें रहवासियों का जन आशीर्वाद भी मिल रहा है। वहीं इस वार्ड में भाजपा की नीतियों से प्रभावित होकर  प्रिया के जनसंपर्क के दौरान 100 से अधिक कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। प्रिया को अपने जनसंपर्क के दौरान जहां रहवासी मूलभूत सुविधाओं सहित अन्य समस्या बता रहे हैं वही प्रिया उन्हें यह विश्वास दिला रही है कि वार्ड को समस्या मुक्त बनाकर सफाई के साथ हर क्षेत्र में नंबर वन बनाएंगे। जनसंपर्क के दौरान वार्ड क्रमांक 67 के अनेक रहवासी कांग्रेस पार्टी से जुड़े। करीब 100 से अधिक कांग्रेसियों ने भाजपा की सदस्यता ली। भाजपा के स्थानीय वरिष्ठ नेताओं ने इनका पुष्पमाला पहनाकर स्वागत करते हुए पार्टी की सदस्यता दिलवाई।