भारत ने पहले टी-20 मैच में साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से मात देकर सीरीज़ की बेहतरीन शुरुआत की है. मुश्किल पिच पर साउथ अफ्रीका सिर्फ 106 रन बना पाया, लेकिन टीम इंडिया ने सिर्फ 2 विकेट खोकर ही लक्ष्य को हासिल कर लिया. टीम इंडिया के उप-कप्तान केएल राहुल ने इस मैच में अर्धशतक जड़ा, लेकिन इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 100 से भी कम का रहा.
केएल राहुल ने मैच के बाद कहा कि यह पिच काफी मुश्किल थी और यहां पर स्कोर करना काफी कठिन था. राहुल ने बताया कि ये सबसे मुश्किल पिचों में से एक रही, जहां उन्होंने रन बनाएं हो. आपको बता दें कि केएल राहुल ने इस मैच में 56 बॉल में 51 रनों की पारी खेली. केएल राहुल ने इस दौरान 2 चौके और 4 छक्के जमाए.
मैच के बाद केएल राहुल बोले कि सूर्यकुमार यादव ने जिस तरह यहां पर शॉट खेले, वह काफी शानदार और हैरान करने वाला था. हमने देखा कि कैसे पिच व्यवहार कर रही थी, ऐसे में सूर्या द्वारा उस तरह का खेल दिखाना कमाल का था.
टीम इंडिया के बल्लेबाज बोले कि सूर्या की उस पारी की वजह से मुझे मौका मिला कि मैं टाइम ले सकूं और एक छोर को संभाले रखूं. अर्शदीप को लेकर टीम इंडिया के उप-कप्तान ने कहा कि वह हर दिन के साथ बेहतर होते जा रहे हैं, ऐसे में यह काफी अच्छा है. मैंने उन्हें आईपीएल के वक्त से देखा है, उनके पास एक बड़ा दिल है.
आपको बता दें कि केएल राहुल के स्ट्राइक रेट पर अक्सर सवाल खड़े होते रहे हैं, पहले भी स्लो स्ट्राइक रेट को लेकर निशाने पर आए हैं. हालांकि उन्होंने कहा है कि वह इस ओर काम कर रहे हैं और कोई भी परफेक्ट नहीं होता है. जबकि केएल राहुल के रोल को लेकर कप्तान रोहित शर्मा कह चुके हैं कि उनके योगदान को काफी कम आंका जाता है.
साभार आज तक
खेल
100 से कम स्ट्राइक रेट वाली पारी पर बोले केएल राहुल- यह पिच काफी मुश्किल थी

- 29 Sep 2022