Highlights

इंदौर

11 लाख रुपए से कराई स्कूल की मरम्मत, कांग्रेस के आरोप को स्कूल मैनेजमेंट ने बताया गलत

  • 02 Nov 2022

इंदौर। शासकीय महाराजा शिवाजी राव उ.मा.वि, इंदौर मैनेजमेंट ने कांग्रेस के आरोप को गलत बताया है। मैनेजमेंट का कहना है कि पूर्व प्राचार्य के कार्यकाल में स्कूल बिल्डिंग की मरम्मत के लिए 11 लाख रुपए की राशि मिली थी। वहीं कांग्रेस का आरोप था कि 11 लाख रुपए की राशि से बिल्डिंग की पुताई कराई गई थी। स्कूल मैनेजमेंट में कांग्रेस के इस आरोप को गलत बताया है।
स्कूल मैनेजमेंट का कहना है कि जो 11 लाख रुपए की राशि मिली थी उससे बिल्डिंग की मरम्मत, वाटर प्रूफिंग, टॉयलेट रिपेयरिंग, खिड़की-दरवाजों की मरम्मत, ऊंचाई पर स्थित पिजन होल्स को जाली लगाकर बंद करना सहित अन्य काम किए गए। पीडब्ल्यूडी द्वारा स्कूल बिल्डिंग की बाहर से पुताई नहीं की गई। हालांकि अब ये स्कूल सीएम राइज स्कूल है। इसलिए सभी सीएम राइज स्कूलों के रंगों में एकरुपता के लिए फिक्स कलर कोड वाइट, ग्रे और ब्लू निर्धारित किए गए है। उसी के चलते स्कूल की बाहरी बिल्डिंग पर पुताई की जा रही है।
इससे पहले कांग्रेस के शहर कांग्रेस प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल ने आरोप लगाते हुए कहा था कि महाराजा शिवाजी राव स्कूल में पिछले कुछ महीने पहले स्कूल की पुताई करवाई थी। इसके बाद फिर से स्कूल की पुताई सीएम राइज स्कूल के नाम पर करवाई जा रही है।