Highlights

इंदौर

11 स्थानों से पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब, गांजा तस्करी के मामले भी सामने आए

  • 11 Jun 2022

इंदौर। आचार संहिता लगने के बाद भी आबकारी विभाग की निष्क्रियता के चलते लगातार अवैध शराब की बिक्री जोर पकड़ रही है। गुरुवार को एक ही दिन में पुलिस ने 11 स्थानों पर कार्रवाई कर बदमाशों से हजारों की शराब जब्त की है। शहर में गांजा तस्करी की वारदातें भी सामने आई हैं।
जानकारी के मुताबिक, तेजाजी नगर पुलिस ने खरगोन से शराब बेचने आए बंटी नामक युवक को 35 क्वार्टर कच्ची शराब के साथ पकड़ा है। इसके साथ ही राऊ पुलिस ने हीरालाल लुडेले, आकाश, नीता जाटव, पवन सोलंकी, राहुल पोटल को 20 क्वार्टर, मल्हारगंज पुलिस ने पंकज, मंगल सोनोने, प्रदीप चौहान, सदर बाजार पुलिस ने 18 क्वार्टर के साथ सुनील, विजयनगर पुलिस ने दिनेश कोरी, हिमांशु मिश्रा, खजराना पुलिस ने कलाबाई को 18 क्वार्टर, कनाडिय़ा पुलिस ने रोहन ठाकुर से 1200 रुपए की शराब, परदेशीपुरा ने सतेन्द्र से 20 लीटर, बाणगंगा पुलिस ने रीना, कृष्णा और राहुल, रावजी बाजार पुलिस ने रोहित बागड़ी से 19 क्वार्टर तथा हातोदा पुलिस ने महावीर और भारत से 30 क्वार्टर अवैध शराब जब्त की है।
आबकारी ने की कार्रवाई
इसी क्रम में आबकारी विभाग ने मुखबिर की सूचना पर न्यू राजाबाग कॉलोनी क्षेत्र से 316 देशी पाव के साथ आरोपी मोहित पिता श्याम को गिरफ्तार किया है। आरोपी शराब कैसे डिलीवरी करता है, इसे लेकर पूछताछ की जा रही है।
हजारों का गांजा मिला
परदेशीपुरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर परदेशीपुरा लालगली निवासी जमनालाल पिता ग्यारसीलाल चौकसे को 1200 ग्राम गांजे के साथ पकड़ा है। वह गांजे की डिलीवरी करता था।