इंदौर। गर्मी में सबसे ज्यादा उमस देने वाला नौतपा गुरुवार को खत्म हो गया लेकिन जैसा कहर हर बार देखने को मिलता है ऐसा कहर इस बार देखने को नहीं मिला। गर्मी जाने के बाद मानसून की आमद होती है तथा इस बार ये कयास लगाए जा रहे हैं कि मानसून 15 जून के बाद याने अपने समय पर आएगा। हालाकि ये संभावना जताई जा रही है कि 15 जून के पहले कभी भी प्री मानसून बारिश हो सकती है। वैसे नौतपे में बारिश होना बारिश के लिए गलत माना जाता है और इस बार नौतपा बिना बारिश के निकला याने बारिश अच्छी होगी।
लोगों को पूरे तीन माह तक गर्मी ने खूब झुलसाया तथा तापमान 43 डिग्री पार तक चला गया। हालाकि अब लोगों को गर्मी से धीरे-धीरे निजात मिलने लगी है। बीते दो सप्ताह से तापमान सामान्य से नीचे चल रहा है वहीं नौतपे में भी खास गर्मी का अहसास देखने को नहीं मिला है। गुरुवार को नौतपे के अंतिम दिन भी आसमान में हल्के बादल छाए रहे लेकिन बरसे नहीं। बताया जा रहा है कि अब कभी भी मानसून की गतिविधियां शुरु हो जाएगी तथा 15 जून के आसपास मानसून बारिश शुरु कर देगा।
इंदौर
15 जून के बाद होगी मानसून की आमद, सुबह से शाम तक छाए बादल, दिन में गर्मी से मिलने लगी हल्की निजात
- 03 Jun 2022