Highlights

खेल

16 साल के टी-20 करियर में तीसरी बार प्लेयर ऑफ द मैच बने दिनेश कार्तिक

  • 18 Jun 2022

राजकोट।  भारत ने चौथे टी-20 में दक्षिण अफ्रीका को 82 रन के बड़े अंतर से हराया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज को 2-2 से बराबर कर दिया है। चौथे मुकाबले में भारत के लिए 37 साल के दिनेश कार्तिक ने अहम पारी खेली। उनकी पारी की बदौलत भारत ने एक टक्कर देने लायक स्कोर खड़ा किया। कार्तिक को उनकी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी मिला। 
दरअसल, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने एक वक्त 13 ओवर में सिर्फ 81 रन बनाए थे और चार विकेट गंवा दिए थे। ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर और कप्तान ऋषभ पंत पवेलियन लौट चुके थे। इसके बाद कार्तिक ने हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर टीम इंडिया की पारी संभाली। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 65 रन की साझेदारी निभाई।
पांड्या 46 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कार्तिक ने गियर बदला और 27 गेंदों पर 55 रन की तूफानी पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में नौ चौके और दो छक्के लगाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 203.70 का रहा। कार्तिक 16 साल से टी-20 खेल रहे हैं। इन 16 सालों में उन्होंने 36 टी-20 खेले हैं, लेकिन यह कार्तिक का पहला अर्धशतक रहा। 
इससे पहले कार्तिक का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर 31 रन का था, जो उन्होंने 2006 में बनाए थे। यह भारत का पहला टी-20 मैच भी था। 16 साल के टी-20 करियर में दिनेश कार्तिक सिर्फ तीन बार प्लेयर ऑफ द मैच बने हैं। यह तीनों मैच भारत के लिए अहम या यूं कहें करो या मरो मुकाबले थे। कार्तिक ने इन तीनों मुकाबले में अपने दम पर टीम इंडिया को मैच जिताया। 
कार्तिक ने पहला प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड अपने पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में जीता था। यह भारत का भी पहला टी-20 मैच था। दिलचस्प बात तो यह है कि भारत ने अपना पहला टी-20 भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ही खेला था। एक दिसंबर 2006 को यह मैच जोहानिसबर्ग में खेला गया था। तब टीम इंडिया अफ्रीकी दौरे पर थी। टी-20 से पहले भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार वनडे मैच खेले थे। वनडे सीरीज को दक्षिण अफ्रीका ने 3-0 ने जीता था। 
इसके बाद भारत और अफ्रीकी टीम के बीच एकमात्र टी-20 खेलना था। वीरेंद्र सहवाग की कप्तानी में टीम इंडिया मैदान पर उतरी। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 126 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने 19.5 ओवर में चार विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया था। दिनेश कार्तिक ने 28 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 31 रन की पारी खेली थी।  
साभार अमर उजाला