इंदौर से मां वैष्णो देवी के दर्शन करने जाने वाले यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने अंबेडकर नगर (महू) से वैष्णो देवी कटरा तक चलने वाली मालवा एक्सप्रेस में 18 जुलाई से फस्र्ट एसी का एक अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला किया है। रेलवे ने कल ही इसकी घोषणा करते हुए बताया कि महू से वैष्णो देवी जाते हुए अतिरिक्त कोच 18 जुलाई से और वैष्णो देवी से महू आते हुए अतिरिक्त कोच 20 जुलाई से लगाया जाएगा।
वही इंदौर को जयूपर होते हुए दिल्ली के लिए जल्द ही एक नई ट्रेन मिल सकती है। शुरूआत में इस ट्रेन की फ्रीक्वेंसी सप्ताह में तीन दिन रहेगी। बाद में इसे बढ़ाकर छह दिन कर दिया जाएगा। रेलवे सूत्रों के मुताबिक हाल ही में रेलवे बोर्ड में इसकी समय सारणी को अनुमति प्रदान कर दी है। जानकारी के मुताबिक इंदौर से यह ट्रेन रतलाम, चित्तौडग़ढ़, जयपुर होते हुए दिल्ली जाएगी।
यशवंत, बिलावली तालाब का जल स्तर और बढ़ा
इंदौर। बीते 24 घंटे में हालांकि सवा इंच बारिश ही हुई, मगर तालाबों के जल स्तर में लगातार वृद्धि हो रही है। यशवंत सागर , बड़ी बिलावली का जल स्तर भी 24 घंटे में लगभग एक फीट तक बढ़ गया है। शुक्रवार सुबह यशवंत सागर का जल स्तर 17.2, बड़ी बिलावली का 19.8 फीट हो गया तो बड़े सिरपुर का जल स्तर 11.6 फीट, छोटा सिरपुर का जल स्तर 13.4 फीट हो गया। हालांकि छोटा सिरपुर जल्द ही लबालब हो जाएगा, क्योंकि इसकी क्षमता 14 फीट की ही है। इसी तरह पीपल्यापाला का जल स्तर आज सुबह 10.8 फीट तो लिंबोदी का 7.6 फीट हो गया है। इधर बारिश के चलते 800 से अधिक स्थानों पर बत्ती गुल होने की शिकायतें भी बिजली विभाग को प्राप्त हुईं और तापमान तो गिरा, मगर उमस बढ़ गई है।
मध्यप्रदेश बीज एवं कीटनाशक विक्रेता संघ की नवीन कार्यकारिणी का गठन
इंदौर। मध्यप्रदेश बीज एवं कीटनाशक विक्रेता संघ की नवीन कार्यकारिणी का सर्व सम्मति से गठन किया गया है जिसमें अध्यक्ष दिलीप कलीवाल , सचिव गुरूविंदर सिंह टुटेजा एवं कोषाध्यक्ष राजेन्द्र नागर मनोनीत किये गये । विशेष आमंत्रित सदस्यों में जे . के . अग्रवाल एवं संजीव कुल श्रेष्ठ को रखा गया है । पन्द्रह सदस्यों की कार्यकारिणी का गठन भी किया गया है । उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश बीज एवं कीटनाशक विक्रेता संघ पिछले 25 वर्षो से व्यापारियों , किसानों एवं प्रशासनिक सहयोग से कृषि क्षेत्र में अपनी महती भूमिका का निर्वहन किया जा रहा है ।
सद्दाम पटेल पर लगाई रासुका
इंदौर। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी मनीष सिंह ने आपराधिक गतिविधियों में लिप्त सद्दाम पिता कुदरत पटेल को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) में निरूद्ध करने के आदेश जारी किये हैं। ग्राम नायता मुंडला इंदौर निवासी सद्दाम पिता कुदरत पटेल वर्ष 2010 से लगातार अपराधिक प्रवृत्तियों में लिप्त है। आरोपी के विरुद्ध अनेक अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी के आपराधिक कृत्य आम जनता के साथ मारपीट करना, रास्ता रोकना, घर में घुसना, जान से मारने की धमकी देना एवं गाली गलौच कर अवैध वसूली करना व अवैध हथियार लेकर घूमना तथा जाति सूचक शब्दों का उपयोग कर समाज में वैमनस्यता फैलाना जैसे जघन्य अपराध कारित करता आ रहा है। आरोपी के विरूद्ध तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में अनेक धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध है। पुलिस उपायुक्त (जोन- 01), जिला इन्दौर के प्रतिवेदन एवं प्रभारी थाना तेजाजी नगर के कथन से सहमत होते हुए कलेक्टर एवं जिला जिला दण्डाधिकारी श्री मनीष सिंह द्वारा सद्दाम पिता कुदरत पटेल को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 के तहत गिरफ्तार करने के आदेश प्रदान किए गए हैं।