Highlights

इंदौर

18  सेवानिवृत अधिकारियों एवं कर्मचारियों का किया सम्मान

  • 23 Jan 2023

इंदौर । लोक निर्माण विभाग विभागीय समिति,इंदौर ने प्रीतमलाल दुआ सभागृह में वर्ष 2022 में  सेवानिवृत  हुए 18 अधिकारियों  एवं कर्मचारियों का भव्य  सम्मान समारोह आयोजित किया।
कार्यक्रम के अतिथि अधिकारी कर्मचारी मंच के प्रांतीय महामंत्री हरीश बोयत,तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष  राजकुमार पांडे,  अपाक्स के जिला अध्यक्ष रमेश यादव,मुख्य अभियंता सी एस खरत, एस बघेल, पी डब्ल्यू डी के अधीक्षण यंत्री एम एस रावत,संस्था के  सरक्षक बी  के चौहान, अध्यक्ष आर के जोशी और पी एस झानिया थे।
कार्यक्रम संयोजक  राजेश गौड़  ने बताया कि विभागीय समिति द्वारा पहली बार इस तरह का सम्मान समारोह आयोजित किया। यह आयोजन पूर्व एस डी ओ मेहताब सिंह को समर्पित किया गया।सम्मान  में शाल,श्रीफल, स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
इस मौके पर पूर्व मुख्य अभियंता बी के चौहान ने  सदाबहार नगमे सुनाकर माहौल को  खुशनुमा कर दिया। अतिथि स्वागत  दीपसिंह  झानियां,मनोज राठिया,शोभाराम पिंगोलिया,अजय श्रीवास, राकेश गौड़,मनोज कदम,देवेंद्र पवार,मोहम्मद हनीफ,दीपक ठाकुर,जितेंद्र नागर और मजहर हनीफ ने किया।कार्यक्रम का शुभारंभ अंजलि सहस्त्रबुद्धे और स्मिता  ने  दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम का संचालन किया द्वारका  चोरसिया ने और आभार माना राजेश गौड़ ने। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमानय  नागरिक उपस्थित थे।