Highlights

इंदौर

20 को कांग्रेस का महंगाई विरोधी बड़ा आंदोलन

  • 18 May 2022

इंदौर। पूर्व मंत्री जयवर्धनसिंह की मौजूदगी में जिला कांग्रेस सेवादल द्वारा एक बड़ा महंगाई विरोधी प्रदर्शन किया जा रहा है। इस प्रदर्शन में सभी बड़े नेता बैलगाड़ी पर सवार होकर महंगाई का विरोध करेंगे तो आखिर में 25 फीट ऊंची महंगाई डायन का पुतला भी दहन किया जाएगा। कांग्रेस ग्रामीण सेवादल द्वारा अभी तक के सबसे बड़े प्रदर्शन का दावा किया जा रहा है। इस प्रदर्शन में जिला कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं को बुलाया गया है। प्रदर्शन में ग्रामीण कांग्रेस के सभी पदाधिकारी तो मौजूद रहेंगे ही, वहीं पूर्व मंत्री जयवर्धनसिंह मुख्य रूप से मौजूद रहने वाले हैं। इस दिन जयवर्धनसिंह के और भी कार्यक्रम शहर में हैं, लेकिन सबसे बड़ा प्रदर्शन यही रखा गया है। 20 मई की शाम होने वाले प्रदर्शन में विधायक तथा पूर्व मंत्री जीतू पटवारी, विधायक संजय शुक्ला, पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड््डू, राजेश चौकसे भी मौजूद रहेंगे, वहीं शहर के नेताओं में शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल, युवक कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष पिंटू जोशी को भी मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया है। महू के पूर्व विधायक अंतरसिंह दरबार भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे।