Highlights

इंदौर

200 बच्चों ने कल्पनाओं को कैनवास पर उकेरा

  • 07 Nov 2022

सिंगल यूज प्लास्टिक बैन पर आयोजित प्रभात रैली में शामिल हुए महापौर
इंदौर। सिंगल यूज प्लास्टिक को बैन करने तथा खुले में कचरा जलाना प्रतिबंध करने को लेकर कई स्थानों पर प्रभातफेरियां निकाली गई। इसमें महापौर पुष्पमित्र भार्गव भी शामिल हुए। प्लास्टिक के दुरुपयोग को लेकर चिडिय़ाघर में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें 200 बच्चों ने कल्पनाओं को इंदौर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने के संकल्प को कैनवास पर उतारा। मध्य प्रदेश स्थापना दिवस पखवाड़े के तहत रविवार को फूटीकोठी से रणजीत हनुमान तक निकली प्रभातफेरी में नागरिकों को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करने, वायु गुणवत्ता में सुधार तथा कचरा न जलाने का संदेश दिया गया। फूटीकोठी चौराहे पर रंगोली भी बनाई गई। विजयनगर चौराहे से सत्यसाईं चौराहे तक पार्षद पूजा पाटीदार, बालमुकुंद सोनी, वीरेंद्र व्यास, जोनल अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए।
60 फीट रोड मार्केट, कांच मंदिर रोड, गांधीहॉल रोड, कुशवाह नगर, मेघदूत गार्डन, परदेशीपुरा, स्कीम नंबर 54, साकेत नगर, शिवाजी प्रतिमा, बॉम्बे हॉस्पिटल, जंजीर वाला चौराहा, खजराना चौराहा, रानीपुरा बाजार, सिंधी कॉलोनी बाजार, द्वारकापुरी, रणजीत हनुमान, कालानी नगर मंडी, सपना-संगीता रोड, कनाडिया में सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध एवं खुले में कचरा जलाने पर प्रतिबंध संबंधी स्टीकर लगाने का भी कार्य निगम और एनजीओ के प्रतिनिधियों ने किया गया।
चिडिय़ाघर के कराया भ्रमण
जू के प्रभारी डॉ. उत्तम यादव ने बताया की स्थापना दिवस पर आंगनवाड़ी एवं स्कूली बच्चों को पाथ फाण्डेशन महू और एआरपीएफ के सहयोग से भम्रण कराया गया।