मतदान की तैयारियां तेज , सामग्री वितरण के लिए 171 खिड़की बनाई
इंदौर । इंदौर नगर निगम के 6 जुलाई को होने वाले चुनाव के लिए 2000 निगम कर्मी मतदान की सामग्री बांटने का काम करेंगे । इन कर्मचारियों की ड्यूटी का आदेश जारी हो गया है । इसके साथ ही मतदान की तैयारियां तेज हो गई है।
इस व्यवस्था को आकार देने में लगे अधिकारियों ने बताया कि 6 जुलाई को होने वाले मतदान के लिए 5 जुलाई की सुबह से मतदान सामग्री के वितरण का कार्य नेहरू स्टेडियम पर प्रारंभ होगा । जिसमें करीब 2000 व्यक्ति लगेंगे । इस काम को करने की जिम्मेदारी इंदौर नगर निगम को सौंपी गई है । निगम के द्वारा निगम के ही कर्मचारियों को लगाकर इस काम को अंजाम दिया जाएगा । मतदान सामग्री का वितरण करने के लिए 171 खिड़की बनाई जाएगी । इसमें से हर खिड़की पर आठ व्यक्ति को तैनात किया जाएगा । इस तरह 1368 व्यक्ति इस कार्य को अंजाम देने में लगेंगे । इसके अतिरिक्त इस खिड़की तक ई वी एम मशीन को लाने और ले जाने का काम करने के लिए 100 व्यक्तियों को लगाया जाएगा । इस तरह 1500 व्यक्ति तो इसी काम में लगेंगे । इसके अलावा 500 व्यक्तियों को अतिरिक्त रूप से अन्य कार्यों के लिए लगाया जाएगा । मतदान सामग्री के वितरण के कार्य को अंजाम देने के लिए नगर निगम के द्वारा अपने स्तर पर तैयारियां की जा रही है ।
चुनाव की तैयारियों ने पकड़ा जोर
नगर निगम के महापौर और 85 पार्षद पद के लिए 6 जुलाई को होने वाले चुनाव की तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है । इस चुनाव में प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरे नेताओं के द्वारा अपने नामांकन पत्र दाखिल किए जा चुके हैं । कल सोमवार को इन नामांकन पत्रों की जांच का काम भी पूरा हो गया है । अब केवल प्रत्याशियों के नाम वापसी का कार्य बचा है। यह कार्यवाही आज होगी।
महिलाओं के मामले में नहीं हुआ फैसला
मतदान सामग्री वितरण के कार्य में नगर निगम के द्वारा महिला कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी या नहीं लगाई जाएगी । इस बारे में अभी कोई फैसला नहीं हुआ है । जिला निर्वाचन कार्यालय के द्वारा पंचायत चुनाव को लेकर तो यह तय कर लिया गया है कि इस चुनाव में मतदान की प्रक्रिया में महिला कर्मचारियों की ड्यूटी नहीं लगाई जाएगी ।
इंदौर
2000 निगम कर्मी बाटेंगे मतदान की सामग्री
- 22 Jun 2022