Highlights

इंदौर

21 वर्षीय युवक लापता

  • 27 Apr 2024


इंदौर। पीथमपुर के सेक्टर एक थाना क्षेत्र के अकोलिया गांव के 21 वर्षीय युवक की शुक्रवार को गुमशुदगी दर्ज की गई है। उपनिरीक्षक चांदनी सिंगार ने बताया कि अकोलियां गांव में निवास करने वाले मनीष पिता राजू उम्र 21 वर्ष गुरुवार सुबह से लापता है। मनीष की मां ने थाने में सूचना दी कि उसका 21 वर्षीय बेटा मनीष गुरुवार सुबह मजदूरी के लिए मजदूर चोक पर गया था। रोज मजदूरी करके वह रात 8 बजे तक वापस घर आ जाता था, लेकिन गुरुवार को देर रात तक वह घर नहीं लौटा। मजदूर चौक और आस-पास के लोगो ने भी तलाश की लेकिन मनीष कहीं नहीं मिला। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर मजदूर चोक और अन्य जगह के सीसीटीवी कैमरे की मदद से तलाशा जा रहा है। वहीं पुलिस की एक टीम इंदौर सहित आसपास के बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर भी भेजी गई है।

देशी कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ पकड़ाया
इंदौर। किशनगंज पुलिस ने देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस के साथ युवक को पकड़ा है। थाना प्रभारी कुलदीप खत्री ने बताया कि आरोपी मोहित पिता दयाशंकर श्रीवास्तव (26) साल निवासी मैकेनिक नगर पीथमपुर सेक्टर 1 के कब्जे से एक देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस जब्त किया। आरोपी के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की।

चलती कार में लगी आग
इंदौर। समीपस्थ महू में शुक्रवार शाम 7.30 बजे दशहरा मैदान मलकम लाइन आर्मी क्षेत्र में आने वाले महू-इंदौर रोड पर एक चलती कार में शॉर्ट सर्किट होने से अचानक आग लग गई। कार में सवार परिवार ने कूदकर अपनी जान बचाई। घटना में कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई। इस दौरान कार में धमाके भी हुए हैं। घटना में कोई आहत नहीं हुआ है। यहां से निकलने वाले लोगों ने बताया कि कार सवार परिवार इंदौर की ओर जा रहा था। चलती कार में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। जानकारी लगते ही तत्काल छावनी परिषद की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया इस दौरान आर्मी के जवान भी मौके पर पहुंचे। घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नही हुई है।

डॉ. तन्मय चौहान मप्र काउंसिल बोर्ड मेंबर नियुक्त
इंदौर। गोल्ड मेडेलिस्ट होम्योपैथी डाक्टर तन्मय चौहान को रिसर्च फाउंडेशन आफ इंडिया द्वारा मप्र काउंसिल सलाहकार बोर्ड मेंबर नियुक्त किया गया है। उनकी इस नियुक्ति से रिसर्च करने वाले स्टूडेंट्स को काफी लाभ मिलेगा। डा तन्मय चौहान को इसके पहले गोल्ड मैडल मिल चुका है। जिला रतलाम में 2014 में होम्योपैथिक डाक्टर चौहान को गोल्ड मैडल (2014 डीएचएससी बेच)मिला था। इसके बाद से ही वे निरंतर रतलाम के साथ ही इंदौर में भी होम्योपैथी इलाज में अपना योगदान दे रहे हैं। डा.चौहान कई निशुल्क शिविरों में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। कई गंभीर बीमारों को उन्होने हौम्योपैथी इलाज से ठीक किया है। वर्तमान में भी वे इंदौर और रतलाम में संयुक्त रुप से सेवाएं दे रहे हैं।

पर्यावण सरक्षण के लिए महेश नगर उद्यान में पौधा रोपण
इंदौर। पृथ्वी के बिना हमारा कोई अस्तित्व नही है धरती माँ के लिए हम सबको भी योगदान करना चाहिए पौधा रोपण पर्यावरण सरक्षण का सशक्त माध्यम है । उक्त विचार पर्यावरण के सजग प्रहरी ठाकुर सन्तोष सिंह ने  कही । अतिथियों ने क्षत्रिय राजपूत कलमकार पत्रकार संघ द्वारा आयोजित  महेश नगर उद्यान में पौधा रोपण में  फलदार व अन्य पौधे रोपण किया गया।  संघ के अध्यक्ष  शैलेन्द्र  तिवारी उपाध्यक्ष वैभव मेहता  ने बताया कि संघ के अध्यक्ष  शैलेन्द्र तिवारी व सचिव सुनील शेखावत व शुभम वर्मा ने समिति की ओर से 15 पौधों का रोपण किया जिसमें आम , जाम , बेलपत्र  चांदनी , गुलेर , रातरानी सहीत  फल व फूलदार पौधे लगाए । उद्यान में आने वाले रहवासी पौधों की देखभाल कर बड़ा करेंगे ।


इंदौर। पीथमपुर के सेक्टर एक थाना क्षेत्र के अकोलिया गांव के 21 वर्षीय युवक की शुक्रवार को गुमशुदगी दर्ज की गई है। उपनिरीक्षक चांदनी सिंगार ने बताया कि अकोलियां गांव में निवास करने वाले मनीष पिता राजू उम्र 21 वर्ष गुरुवार सुबह से लापता है। मनीष की मां ने थाने में सूचना दी कि उसका 21 वर्षीय बेटा मनीष गुरुवार सुबह मजदूरी के लिए मजदूर चोक पर गया था। रोज मजदूरी करके वह रात 8 बजे तक वापस घर आ जाता था, लेकिन गुरुवार को देर रात तक वह घर नहीं लौटा। मजदूर चौक और आस-पास के लोगो ने भी तलाश की लेकिन मनीष कहीं नहीं मिला। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर मजदूर चोक और अन्य जगह के सीसीटीवी कैमरे की मदद से तलाशा जा रहा है। वहीं पुलिस की एक टीम इंदौर सहित आसपास के बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर भी भेजी गई है।

देशी कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ पकड़ाया
इंदौर। किशनगंज पुलिस ने देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस के साथ युवक को पकड़ा है। थाना प्रभारी कुलदीप खत्री ने बताया कि आरोपी मोहित पिता दयाशंकर श्रीवास्तव (26) साल निवासी मैकेनिक नगर पीथमपुर सेक्टर 1 के कब्जे से एक देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस जब्त किया। आरोपी के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की।

चलती कार में लगी आग
इंदौर। समीपस्थ महू में शुक्रवार शाम 7.30 बजे दशहरा मैदान मलकम लाइन आर्मी क्षेत्र में आने वाले महू-इंदौर रोड पर एक चलती कार में शॉर्ट सर्किट होने से अचानक आग लग गई। कार में सवार परिवार ने कूदकर अपनी जान बचाई। घटना में कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई। इस दौरान कार में धमाके भी हुए हैं। घटना में कोई आहत नहीं हुआ है। यहां से निकलने वाले लोगों ने बताया कि कार सवार परिवार इंदौर की ओर जा रहा था। चलती कार में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। जानकारी लगते ही तत्काल छावनी परिषद की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया इस दौरान आर्मी के जवान भी मौके पर पहुंचे। घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नही हुई है।

डॉ. तन्मय चौहान मप्र काउंसिल बोर्ड मेंबर नियुक्त
इंदौर। गोल्ड मेडेलिस्ट होम्योपैथी डाक्टर तन्मय चौहान को रिसर्च फाउंडेशन आफ इंडिया द्वारा मप्र काउंसिल सलाहकार बोर्ड मेंबर नियुक्त किया गया है। उनकी इस नियुक्ति से रिसर्च करने वाले स्टूडेंट्स को काफी लाभ मिलेगा। डा तन्मय चौहान को इसके पहले गोल्ड मैडल मिल चुका है। जिला रतलाम में 2014 में होम्योपैथिक डाक्टर चौहान को गोल्ड मैडल (2014 डीएचएससी बेच)मिला था। इसके बाद से ही वे निरंतर रतलाम के साथ ही इंदौर में भी होम्योपैथी इलाज में अपना योगदान दे रहे हैं। डा.चौहान कई निशुल्क शिविरों में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। कई गंभीर बीमारों को उन्होने हौम्योपैथी इलाज से ठीक किया है। वर्तमान में भी वे इंदौर और रतलाम में संयुक्त रुप से सेवाएं दे रहे हैं।

पर्यावण सरक्षण के लिए महेश नगर उद्यान में पौधा रोपण
इंदौर। पृथ्वी के बिना हमारा कोई अस्तित्व नही है धरती माँ के लिए हम सबको भी योगदान करना चाहिए पौधा रोपण पर्यावरण सरक्षण का सशक्त माध्यम है । उक्त विचार पर्यावरण के सजग प्रहरी ठाकुर सन्तोष सिंह ने  कही । अतिथियों ने क्षत्रिय राजपूत कलमकार पत्रकार संघ द्वारा आयोजित  महेश नगर उद्यान में पौधा रोपण में  फलदार व अन्य पौधे रोपण किया गया।  संघ के अध्यक्ष  शैलेन्द्र  तिवारी उपाध्यक्ष वैभव मेहता  ने बताया कि संघ के अध्यक्ष  शैलेन्द्र तिवारी व सचिव सुनील शेखावत व शुभम वर्मा ने समिति की ओर से 15 पौधों का रोपण किया जिसमें आम , जाम , बेलपत्र  चांदनी , गुलेर , रातरानी सहीत  फल व फूलदार पौधे लगाए । उद्यान में आने वाले रहवासी पौधों की देखभाल कर बड़ा करेंगे ।