Highlights

इंदौर

25 जुलाई से शुरू होगी जेईई मेन की दूसरे चरण की परीक्षा, इंदौर से 12 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे

  • 22 Jul 2022

इंदौर। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा अब ज्वाइंट एंट्रेंस एक्जामिनेशन (जेईई) मेन का दूसरा चरण 25 जुलाई से शुरू किया जाएगा। पहले तक यह कयास लगाई जा रही थी कि परीक्षा 21 जुलाई से होगी। दो दिन पहले तक इंटरनेट पर यह भी बात चल रही थी कि 24 जुलाई से परीक्षा की शुरूआत होगी, लेकिन एनटीए ने परीक्षा की तारीख में बदलाव कर दिया है। इसे आगे बढ़ा दिया गया है। एनटीए ने ऐसा क्यों किया है यह स्पष्ट नहीं किया है।
दूसरे चरण की परीक्षा में 500 शहरों में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर करीब छह लाख विद्यार्थी शामिल होंगे। जेईई के 17 केंद्र भारत के बाहर अन्य देशों में भी बनाए गए हैं। इसके पहले 23 जून से 29 जून के बीच जेईई मेन का पहल चरण हुआ था। इसके परिणाम भी जारी हो चुके हैं। जिन विद्यार्थियों को पहले चरण के पर्सेंटाइल उनके अनुरूप नहीं मिले हैं वे फिर से दूसरे चरण में शामिल होंगे। जेईई एडवांस में जाने के लिए दोनों जेईई मेन के परिणाम में से जिसमें भी बेहतर पर्सेंटाइल प्राप्त होंगे उसे शामिल होने का मौका मिलेगा। जेईई मेन के आधार पर प्रदेश के इंजीनियरिंग कालेजों में भी प्रवेश का मौका मिलेगा। हालांकि प्रदेश में प्रवेश प्रक्रिया को लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। ऐसे में विद्यार्थी अपना पूरा ध्यान जेईई मेन के दूसरे चरण पर दे रहे हैं। इसमें अगर बेहतर अंक प्राप्त हो जाते हैं तो विद्यार्थियों को आइआइटी में जाने का मौका मिल सकता है।