Highlights

इंदौर

25 वाहनों पर चालानी कार्रवाई

  • 05 May 2022

इंदौर। सुपर कारिडोर पर ट्रैफिक पुलिस की टीम ने इंटरसेप्टर वाहन के साथ चैकिंग अभियान चलाया। इसमें 100 से ज्यादा स्पीड पर चल रही कार सहित 25 वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई।
ट्रैफिक के एडी. डीसीपी अजित सिंह चौहान क्यूआरटी-टीम 5 के प्रभारी सूबेदार कुलदीप सिंह परिहार व टीम ने इंटरसेप्टर व्हीकल के साथ सुपर कॉरिडोर रोड पर जांच में लगे थे। इसी दौरान एक कार 100 से ज्यादा स्पीड में आति हुई इंटरसेप्ट हुई। पुलिस ने तत्काल कार को रोककर उस पर अधिकतम गति सीमा का उल्लंघन करने का चालान बनाया। साथ ही अन्य 25 वाहनों के चालान बनाकर समन शुल्क राशि 17,250 रुपये वसूली गई, साथ ही यातायात प्रबंधन पुलिस ने वाहन चालकों को निर्धारित गति सीमा का पालन करते हुए व सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने की हिदायत भी दी गई।
रांग साईड 50 वाहन चालकों से वसूले 30 हजार
गीता भवन चौराहा क्षेत्र में गलत दिशा में वाहन चलाकर लोगों का जीवन संकट में डालने वाले व यातायात में बाधा उत्पन्न करने वाले 50 वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही की गई।   एडी. डीसीपी अनिल कुमार पाटीदार और संतोष कुमार उपाध्याय के साथ क्यूआरटी टीम-3 के प्रभारी काजिम हुसैन रिजवी ने गीताभवन चौराहा पर रेसीडेंसी की ओर से रांग साइड आकर ट्रैफिक बाधित करने 50 वाहनो को पकड़ा। इस पर चालानी कार्रवाई कर 30 हजार रुपये जुर्माना जमा करवाया गया।