इंदौर। इंदौर में मानसून सक्रिय हो रहा है। सोमवार सुबह से बादल छाए रहे। दोपहर 12 बजे बाद इंदौर के अलग-अलग इलाकों में बारिश का दौर शुरू हुआ जो कुछ समय तक ही चला इस दौरान कहीं पर हल्की बारिश तो कहीं बूंदाबांदी हुई ,लेकिन अधिकतर इलाकों में अभी भी सिर्फ बादलों का आना-जाना लगा रहा। मौसम विभाग का कहना है कि सोमवार से अब लगातार 3 दिन तक बारिश होने की संभावना बन रही है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अभी इंदौर सहित आस पास के इलाकों में गरज-चमक के साथ बादल छा रहे हैं। इन जगहों पर तेज बौछारों के साथ बारिश हो सकती है। वर्तमान में दक्षिणी पश्चिम राजस्थान से अरब सागर तक एक द्रोणिका बनी हुई है। इसके कारण इंदौर में गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी। वहीं लोकल सिस्टम बनने से तीन दिन लगातार हल्की बारिश होगी।
उमस से लोग परेशान
इंदौर मे बादल छाए रहने से उमस की स्थिति बनी हुई है। जिससे लोग परेशान हो रहे है। शहर में अभी 87 प्रतिशत आद्र्रता दर्ज की गई है। वहीं दिन में पश्चिमी और दक्षिणी पश्चिमी हवा 16 से 18 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से चली है। शहर में अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य है। वहीं न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री दर्ज किया गया है।
विमान तल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक कल रात को इंदौर में 3 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है। वहीं सांवेर क्षेत्र में करीब 1 इंच और महू में पौन इंच बारिश रिकार्ड की गई। आज सुबह जारी पूवार्नुमान में इंदौर में येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।
इंदौर
3 दिन लगातार बारिश के आसार, कुछ देर कहीं बूंदाबांदी तो कहीं हल्की बारिश
- 05 Jul 2022