Highlights

इंदौर

3 लाख 68 हजार रुपए की अवैध शराब सहित वाहन जब्त

  • 14 Jul 2022

इंदौर। समीपस्थ पीथमपुर थाना सागौर क्षेत्र में लेबड मानपुर हाईवे पर एक पिकअप वाहन में अवैध बियर की 120 पेटी शराब सागौर पुलिस ने पकड़ी है। पुलिस मौके से पिकअप वाहन को तो जब्त कर लिया, लेकिन ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। पुलिस को पिकअप वाहन से 3 लाख 68 हजार रुपए कीमत की 120 पेटी बियर की मिली है।
पुलिस ने बताया कि पिकअप वाहन में 120 पेटी बियर की अवैध तरीके से परिवहन की जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर मानपुर लेबड हाईवे पर पिकअप वाहन को जब रोक कर चेक किया गया, तो मौके से पिकअप वाहन का ड्राइवर फरार हो गया। पुलिस ने पिकअप वाहन जब्त कर लिया है और मामला की जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस बात की भी जानकारी जुटा रही है कि यह माल किसका था और कहां पर जा रहा था। पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है।

 

युवक पर चाकू से हमला
इंदौर। एक युवक को आरोपी ने चाकू मारकर घायल कर दिया। आरोपी का घायल के दोस्त से विवाद चल रहा है। कपिल पिता शंकर लाल बौरासी निवासी सोमनाथ की जूनी चाल की शिकायत पर आदित्य के खिलाफ केस दर्ज किया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि आरोपी कल उसे बीमा अस्पताल आंबेडकर नगर के पास मिला। वह अपने साथी शिवम के साथ में जा रहा था। उसका दीपेन्द्र बुंदेला से पुराना विवाद चल रहा था। इसी बात को लेकर आरोपी ने शिवम के साथ में गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। उसने विरोध किया तो आरोपी उसे पीटा और फिर चाकू से हमला कर दिया।